…जहां कभी गैंगस्टर आनंदपाल के टॉर्चर रूम में गूंजती थी चीत्कारें, अब उसी जमीन पर पढ़ेंगी बेटियां

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान में अपराध की दुनिया में गैंगस्टर्स का जब कभी जिक्र चलता है तो एक नाम सबसे पहले नाम उभरकर सामने आता है वो है गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का. लेकिन कहते है ना अपराध और अपराधी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती. कुछ यही हुआ आनंदपाल के साथ भी. वर्ष 2017 में चूरू जिले के मालासर में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में गैंगस्टर आनंदपाल की मौत हो गई. लेकिन उसके कुछ महीनों पहले ही गैंगस्टर आनंदपाल की फरारी के दौरान पुलिस ने उसकी बेहिसाब संपत्तियों को कुर्क करना शुरू कर दिया था.
राज्य सरकार की ओर से कुर्क कर कब्जे में ली गई इन्हीं संपत्तियों में से एक थी डीडवाना जिले में करीब 40 किलोमीटर दूर लाडनूं में उसकी की 8 बीघा जमीन. वो खौफनाक जमीन जहां कभी कोई आम आदमी जाने की हिम्मत तक नहीं करता था. उसके कदम तक इस जमीन की तरफ नहीं बढ़ते थे. इसकी वजह थी इस 8 बीघा जमीन पर गैंगस्टर आनंदपाल की खास डिजाइन कर तैयार करवाई थी दो मंजिला बिल्डिंग. यह बिल्डिंग कोई सामान्य हाउस की तरह नहीं थी. पुलिस ने जब बंकरनुमा इस बिल्डिंग में सर्च किया तो यहां मिला लोहे का पिंजरा नुमा जाल.
लाडनूं से 3 किलोमीटर दूर स्थित है यह जमीनलाडनूं से 3 किलोमीटर दूर गैंगस्टर आनंदपाल की कुर्क कर सरकारी कब्जे में ली गई यह 8 बीघा जमीन काफी समय से खाली पड़ी थी. इसी के नजदीक लाडनूं में बालिकाओं के लिए सरकारी कॉलेज किराए के एक भवन में चल रहा था. तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने लाडनूं में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. तब राज्य सरकार ने गैंगस्टर आनंदपाल की उस जमीन को चुना जहां कभी टॉर्चर हाउस बना हुआ था.
साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत बनी है बिल्डिंगपीडब्ल्यूडी की ओर से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से हाल ही में यहां सरकारी कॉलेज के लिए एक भव्य बिल्डिंग बनाई गई है। यह इसी 8 बीघा जमीन पर टॉर्चर हाउस के ठीक सामने बनाई गई है. हाल ही में 2 दिसंबर को कॉलेज शिक्षा निदेशालय को यह बिल्डिंग सुपुर्द कर दी गई है. उसके बाद यहां 251 बालिकाओं के लिए दो मंजिला भवन वाला सरकारी महाविद्यालय खोला गया है.
बड़े बड़े हॉल नुमाक्लास रूम बनाए गए हैंइसमें कई बड़े बड़े हॉल नुमाक्लास रूम बनाए गए हैं. सेमिनार रूम बनाया गया है. प्रेक्टिकल के लिए खास क्लास रूम बनाए गए हैं. अभी इसमें आर्टस फैकल्टी शुरू होगी. इसमें प्रिंसिपल और एक अंग्रेजी के लेक्चरर के अलावा विद्या संबल योजना के तहत 4 और फैकल्टी मौजूद रहेंगी. वहीं छात्राएं भी नए कॉलेज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है. इस कॉलेज प्रिंसिपल गजादान चारण हैं.
Tags: Big news, Education
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:00 IST