Rajasthan
जहां खामोशी भी बोलती है… राजस्थान का स्कूल, जो मूक बधिर बच्चों का बना सहारा

स्थान के जयपुर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा मूक बधिर विद्यालय है, जो जयपुर की त्रिमूर्ति सर्किल पर राजकीय सेठ आनन्दी लाल पोद्दार बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नाम से जाना जाता है. यह स्कूल राजस्थान का मूक बधिर बच्चों का सबसे बड़ा और पुराना स्कूल है.