Rajasthan
जहां जलते हैं पांव, वहां लहरा दी हरियाली, 50°C में उगा दिए बादाम, हर पेड़ पर..

Almond Farming Tips: बीकानेर, आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 50 डिग्री वाले इलाके में भी बादाम उगा दिया है. रेतीले धोरों वाले इलाके में किसान ने कमाल कर दिखाया है. उसने अपनी बंजर पड़ी जमीन की पूरी तरह से काया ही बदल दी है. दरअसल, बीकानेर के इस किसान ने पहाड़ी इलाके में उगने वाले बादाम को इस इलाके में उगाकर साबित कर दिया है कि अगर मेहनत की जाए, तो रेतीले धोरों की मिट्टी में भी बादाम उगाया जा सकता है. (रिपोर्टः निखिल/ बीकानेर)