जटाधरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, 5 दिन में ₹6.05 करोड़ की कमाई.

Last Updated:November 12, 2025, 14:35 IST
जटाधरा ने पांच दिन में ₹6.05 करोड़ GBOC कमाया. सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग, प्रेरणा अरोड़ा का निर्माण और भव्य सेट्स ने फिल्म को दर्शकों की पसंद बनाया है. चलिए बताते हैं फिल्म के कलेक्शन के बारे में.
माइथो-एक्शन ड्रामा ‘जटाधरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों में ₹6.05 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (GBOC) दर्ज किया है. यह साबित करता है कि दमदार कहानी और भावनात्मक गहराई वाली फिल्में आज भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना लेती हैं.
फिल्म की कहानी में पौराणिकता और मानव भावनाओं का अनोखा मेल देखने को मिलता है. पहले दिन के बाद भी फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स और बढ़ती बुकिंग्स इस बात का सबूत हैं कि फिल्म का असर लगातार बढ़ रहा है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्थिर रहेगा.
जटाधरा के बारे मेंज़ी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म ने एक्शन, मिथोलॉजी और इमोशन को शानदार तरीके से पेश किया है. सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश और इंदिरा कृष्णा के दमदार परफॉर्मेंस ने कहानी को और गहराई दी है. भव्य सेट्स, आकर्षक म्यूजिक और विजुअल ग्रांडेयर ने फिल्म को एक बड़ा सिनेमाई अनुभव बना दिया है.
सक्सेस से खुश सोनाक्षीसोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म की सफलता पर अपनी खुशी जताई. उन्होंने कहा, “हमें जो प्यार और तारीफें मिल रही हैं, वह बेहद दिल को छू लेने वाली हैं. प्रेरणा अरोड़ा और उनकी टीम ने इस कहानी को बहुत समर्पण के साथ बनाया है. दर्शकों का ऐसा रिस्पॉन्स हमारे लिए गर्व की बात है.”
फिल्म को बनाने वालेफिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने मिलकर किया है. इसके सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय हैं और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी.
Varsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 14:35 IST
homeentertainment
भक्ति, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का, ‘जटाधरा’ ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़



