Entertainment
ब्लॉकबस्टर से किया डेब्यू, विदेशी से शादी कर रातोंरात छोड़ दिया था देश

साल 2000 में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान स्टारर एक फिल्म आई थी जिससे 6 नए-नवेले एक्टर्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. इन 6 एक्टर्स में से एक किम शर्मा थी. साल 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से किम शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.