Health
पेड़ है या मेडिकल स्टोर! फल, पत्ती सब औषधि, इन बीमारियों का करता है खात्मा

आयुर्वेद में कई प्रकार के औषधीय पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है. ऐसा ही खास पेड़ है जिसका हर भाग गुणकारी है. आयुर्वेद में इसे काफी महत्व दिया गया है. इस पेड़ के पत्तों को संजीवनी बूटी से कम नहीं माना जाता है. आइए एक्सपर्ट से विस्तार से जानते हैं इस खास औषधीय पेड़ के बारे में.