बरसात में कूलर चलाते हों या नहीं, इस एक चीज को देखना है बहुत जरूरी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

बरसात के मौसम में कुछ लोग कूलर नहीं चलाते हैं. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो बिना पानी ऑन किए कूलर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास कूलर है उन्हें एक चीज़ पर ध्यान जरूर देना चाहिए. लू वाली गर्मी में तो सभी के घरों में धड़ल्ले से कूलर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अगर ठंडा पानी डालकर चलाया जाता है तो कमरा तेजी से ठंडा होता है. लेकिन बरसात में ऐसा नहीं होता है. बारिश के मौसम में नमी की मात्रा बहुत बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कूलर के पानी से चिपचिपाहट बढ़ने लगती है. इसलिए सलाह दी जाती है कि मानसून के समय कूलर को बिना पानी के चलाया जाए.
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कूलर को बिना पानी चलाए इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसकी टंकी में पानी को ऐसे ही छोड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी
ऐसा ही होता उन लोगों के साथ जो गर्मी के बाद कूलर चलाना ही बंद कर देते हैं. लेकिन उसकी टंकी में मौजूद पानी को वैसा ही छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करना बिलकुल गलत है.
बरसात के समय कहीं भी पानी जमा नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे डेंगू समेत कई बिमारियां होने का खतरा रहता है. ठहरे हुए पानी में मच्छर बहुत तेजी से पैदा हो जाते हैं जो घर के सदस्यों को बीमार कर सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि बरसात के मौसम में कूलर की टंकी को एकदम खाली रखें.
ये भी पढ़ें- OYO रूम में कहीं लगा तो नहीं रखा कैमरा? बुकिंग की है तो कमरे में घुसते ही चेक कर लीजिए ये जगह
चाहे आप कूलर का इस्तेमाल कर रहे हों या नहीं लेकिन एक बार ये चेक करना सही है कि कहीं आपके कूलर की टंकी में पानी जमा तो नहीं रह गया है, जिसकी वजह से उसमें डेंगू वाले मच्छर पैदा हो गए हों. अगर आपने भी भूलकर टंकी में पानी छोड़ दिया है तो उसे समय निकालकर तुरंत खाली कर दें, ताकि किसी तरह की कोई बीमारी न होने पाए.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 11:27 IST