Entertainment
15 अगस्त 1947 को कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी? जानिए, उस साल की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज के बारे में…

07
शहनाई: पीएल संतोषी द्वारा निर्देशित यही वो फिल्म थी, जो 15 अगस्त 1947 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जिसमें किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्णन, वीएच देसाई और रेहाना ने अभिनय किया था. बाद में, संतोषी ने मधुबाला और भारत भूषण अभिनीत क्लासिक ‘बरसात की रात (1960)’ बनाई थी.