Which is most downloaded app on apple app store in 2025 artificial intelligence in demand openAI chatgpt- ऐपल यूज़र्स का सबसे फेवरेट बना ये ऐप, 2025 में सबसे ज्यादा बार हुआ डाउनलोड, हुआ नंबर 1

ऐपल ने अपने सालाना ऐप स्टोर चार्ट्स जारी कर दिए हैं और इसमें ChatGPT ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. साल 2025 में ChatGPT, ऐपल ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बन गया है. यह OpenAI के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, खासकर अमेरिका जैसे बड़े मार्केट में. पिछले साल यानी 2024 में चैटजीपीटी ऐप स्टोर की लिस्ट में चौथे नंबर पर था, लेकिन इस बार यह सीधे पहले स्थान पर पहुंच गया है.
इससे साफ पता चलता है कि 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. पढ़ाई, काम, कोडिंग, कंटेंट लिखने और प्रेजेंटेशन बनाने जैसे कई कामों के लिए लोग अब ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हालांकि चैटजीपीटी एक फ्री ऐप के तौर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ है, लेकिन ओपेन AI के सामने अब एक बड़ी चुनौती भी है. कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा फ्री यूजर्स उसके पेड या प्रीमियम प्लान लें. इसी वजह से OpenAI ने नया चैटजीपीटी गो प्लान भी लॉन्च किया है. दरअसल, AI मॉडल्स को चलाने में कंपनियां अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं, ऐसे में मुनाफा कमाना भी जरूरी हो गया है.
2025 में AI को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. यही कारण है कि चैटजीपीटी के साथ-साथ Google Gemini जैसे AI ऐप्स भी ऐप स्टोर की टॉप लिस्ट में जगह बना रहे हैं. माना जा रहा है कि 2026 तक यह ट्रेंड और तेज हो सकता है, क्योंकि AI मॉडल्स पहले से ज्यादा स्मार्ट, ताकतवर और ऑटोमेटेड होते जा रहे हैं.
आ गया है नया मॉडल भी…इस बीच OpenAI ने चैटजीपीटी 5.2 को भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यह नया मॉडल खासतौर पर प्रोफेशनल कामों के लिए तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि चैटजीपीटी 5.2 प्रेजेंटेशन बनाने, कोडिंग करने और जटिल टास्क संभालने में पहले से बेहतर है.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कंपनी के अंदर ‘कोड रेड’ जैसी स्थिति की बात भी कही है, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में चैटजीपीटी के अपडेट और भी तेजी से देखने को मिल सकते हैं. कुल मिलाकर, चैटजीपीटी का नंबर-1 बनना यह दिखाता है कि AI का दौर अब पूरी तरह शुरू हो चुका है.



