World
दुनिया का वो कौन-सा देश है, जहां के लोग खाते हैं सबसे ज्यादा चावल? कम लोग जानते होंगे सही जवाब! – News18 हिंदी

02
घर पर होंगे तो चावल खाना ही है. लेकिन चावल पसंद करने वाले लोग किसी समारोह में भी जाते हैं, तो वहां पर चावल या पुलाव की तलाश करने लगते हैं. जैसे ही उनकी नजर इस डिश पर पड़ती है, वो अच्छे-अच्छे पकवान को छोड़कर चावल खाने के लिए टूट पड़ते हैं. ऐसे में अगर आप आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु में गए और आपके पास गर्म चावल-दाल नहीं है, तो आपको चावल सांबर जैसा कुछ कॉम्बो खाना होगा. यहां तक कि जिन लोगों ने बाहर खाना खाया है, वे भी कई जगहों पर, यहां तक कि होटलों में भी चावल मिलने का इंतजार करते हैं.