‘पंजाब की नसल और फसल बचाएं’, पीएम मोदी से आखिर किस नेता ने कर दी ये बड़ी अपील

पटियाला. भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पंजाब की ‘नस्ल और फसल’बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र और चंडीगढ़ में केवल एक मजबूत नेतृत्व ही राज्य के भविष्य को बचा सकता है. पटियाला में आयोजित एक चुनावी जनसभा को मोदी द्वारा संबोधित किए जाने से पहले जाखड़ ने कहा कि ‘आज का पंजाब वैसा नहीं है. पंजाब के लोग आपकी ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.’
जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस की बेईमान राज्य इकाई ने पंजाब की कीमत पर आम आदमी पार्टी के सामने पूरी तरह से ‘आत्मसमर्पण’ कर दिया है और राज्य में वर्तमान में कोई भी नेतृत्व नहीं है और जो कुछ भी बचा है वह मखौल के अलावा कुछ नहीं है. मोदी सरकार की विभिन्न किसान-हितैषी पहलों और योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जाखड़ ने कहा कि पंजाब में किसानों द्वारा उत्पादित फसल का हर दाना केंद्र द्वारा खरीदा जा रहा है.
जाखड़ ने कहा कि ‘लेकिन कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने खुद को किसानों के रूप में छिपा लिया है और आप तथा कांग्रेस के हाथों में खेल रहे हैं. वे लोकतांत्रिक तरीकों की बात करते हैं लेकिन चुनाव नहीं लड़ते हैं और एक बार चुनाव लड़ा था, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई.’
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 23:46 IST