Tech
4G या 5G? कौन-सा फोन खाता है ज्यादा बैटरी, 100 में से 2 लोग भी नहीं जानते सच

पिछले एक डेढ़ साल से भारत में 5जी नेटवर्क काफी तेजी से विस्तार पा रहा है. 4जी टेक्नोलॉजी अब पुरानी हो रही है. हालांकि बहुत से स्मार्टफोन यूजर अभी भी 4जी पर ही है. रिलायंस जियो ने भारत के बड़े में 5जी सेवाओं को पहुंचा दिया है. एयरटेल ने भी तेजी से यूजर्स को 5जी पर ला रही है. बीएसएनल यूजर अभी तक 4जी भी एंजॉय नहीं कर पा रहे. 5जी नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 4जी के मुकाबले काफी अधिक है. परंतु क्या आप जानते हैं कौन-सा नेटवर्क फोन की बैटरी को अधिक कंज्यूम करता है? 4G या 5G? यकीनन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते. चलिए हम बताते हैं.