Entertainment
पुष्पा 2 का कौन सा सीन है अल्लू का फेवरेट? फिल्म की सक्सेस पर कही ऐसी बात, VIDEO जीत लेगा दिल
December 12, 2024, 19:09 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. अल्लू अर्जुन गुरुवार को पुष्पा 2 की सक्सेस पार्टी के लिए दिल्ली में थे, जहां उन्होंने फिल्म की सक्सेस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने दर्शकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. जब अल्लू स्टेज पर आए और जब उनसे पूछा गया कि पुष्पा में झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 में हरगिज झुकेगा नहीं साला, तो बताइए कि पुष्पा 3 में आपका क्या डायलॉग रहेगा? इस पर अल्लू ने हंसते हुए कहा- रुकेगा नहीं साला… दरअसल, ऐसा उन्होंने बॉक्स ऑफस पर पुष्पा 2 की कमाई की रफ्तार को देखते हुए कहा.