Which state people get more govt jobs up is on number one know all 5 states
Sarkari Naukri: दुनिया वक्त के साथ एडवांस होती जा रही हैं. प्राइवेट नौकरियों की तादाद और मांग बढ़ती ही जा रही है. लेकिन फिर भी जब नौकरी चुनने की बात आती है तो लोग सबस पहले सरकारी नौकरी करना ही चुनते हैं. हर एक युवा पढ़ाई के दौरान या पूरी होने के बाद सरकरी नौकरी पाने की कम से कम एक कोशिश तो जरूर करता है. जानिए देश के किन राज्यों के सबसे ज्यादा लोग सरकारी या केंद्र सरकार की ओर से निकली नौकरियां करते हैं.
ये हैं वो राज्य
साल 2021 के आंकड़ों पर जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के सभी राज्यों में से सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी पाने वाले लोग उत्तर प्रदेश के है. हालांकि इसकी वजह यूपी का सबसे बड़ा राज्य, वहां की आबादी भी सबसे ज्यादा होनौना है. यूपी के बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान, तीसरे नंबर पर बिहार, चौथे नंबर पर केरल और पांचवे नंबर पर महाराष्ट्र का नाम है. इन राज्यों के सबसे ज्यादा लोग सरकारी नौकरी करते हैं. इसी साल की केंद्र सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया था कि बैंक रेलवे और एसएससी एग्जाम में उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यादा लोग आवेदन करते और नौकरी पाते हैं.
किस राज्य के लोग, किस क्षेत्र में नौकरी पाने में आगे
केंद्र सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया था, बैंक रेलवे, एसएससी की जॉब्स पाने में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग आगे हैं. तो जबकि डॉक्टर और इंजीनियर की नौकरी में कर्नाटक और केरल के लोग सबसे ज्यादा पाते हैं. कृषि विभाग में साउथ इंडिया के सबसे ज्यादा लोग नौकरी करते हैं. रिसर्च में आंध्रप्रदेश, केरल और कर्नाटक का नंबर आता हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
केरल में सबसे ज्यादा नौकरी वाले तिरुवंतपुरम में
केरल के लोग सरकारी नौकरी के लिए अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं. दिसंबर 2022 में श्रम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिलों में सबसे ऊपर है. आंकड़ों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम की 33.01 लाख आबादी में से 13.25% ने रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराया. वहीं, सबसे अधिक आबादी वाले जिले मलप्पुरम में सिर्फ 4.87% लोग रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, जो राज्य में सबसे कम है.
ये भी पढ़ें:
पिता कोमा में, परीक्षा केंद्र में नहीं मिली एंट्री, आसान नहीं था शेखर का IRS बनने का सफर
MIT प्रोफेसर बालकृष्णन ने जीता कंप्यूटर साइंस का सबसे बड़ा पुरस्कार, उनका क्या है IIT मद्रास कनेक्शन?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Govt Jobs, Jobs in india, Sarkari Result
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 14:11 IST