Which tree Related to Which God and Goddess, Gets blessed this way | ये हैं सौभाग्य बढ़ाने वाले पेड़, जानें किस पौधे में बसते हैं कौन से भगवान, कैसे बरसाते हैं कृपा
भोपालPublished: Mar 31, 2023 05:07:16 pm
Which tree Related to Which God and Goddess, Gets blessed this way: माना गया है कि इन वृक्षों की पूजा करने से जीवन के संघर्ष कम होते हैं, परेशानियां खत्म हो जाती हैं और मुश्किलें आसान हो जाती हैं। देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं, तो कामयाबी आपके कदम चूमती है, खुशियां आती हैं, सौभाग्य जागता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन-कौन से हैं ये पौधे…
,,,,
Which tree Related to Which God and Goddess, Gets blessed this way: सनातन धर्म में माना गया है कि कण-कण में ईश्वर समाया हुआ है। फिर चाहे वह प्राणी हों, पेड़-पौधे हों। इसीलिए सनातन धर्म में पेड़-पौधों का पूजन कर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता जताई जाती है। दरअसल पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। इनमें भी देवी-देवताओं का वास होता है। इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति अनुकूल बनाने के लिए पेड़-पौधों की पूजा का विधान माना गया है। पूजे जाने वाले इन पेड़-पौधों को देश वृक्ष कहा गया है। माना गया है कि इन वृक्षों की पूजा करने से जीवन के संघर्ष कम होते हैं, परेशानियां खत्म हो जाती हैं और मुश्किलें आसान हो जाती हैं। देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं, तो कामयाबी आपके कदम चूमती है, खुशियां आती हैं, सौभाग्य जागता है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन-कौन से हैं ये पौधे…