Which water should diabetic patients take bath with, cold or hot | डायबिटीज रोगियों को कौनसे पानी से नहाना चाहिए, ठंडे या गर्म ?

जयपुरPublished: Dec 13, 2023 03:40:02 pm
डायबिटीज रोगियों को गर्म पानी से नहाने से बचना चाहिए। सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पानी से नहाने की गलती करते हैं, जोकि त्वचा के लिए कई बार घातक साबित हो जाता है।
डायबिटीज रोगियों को स्किन की ज्यादा देखभाल करनी होती है। खासकर ठंड के मौसम में डायबिटीज में त्वचा संबंधी ज्यादा परेशानियां देखने को मिलती है।
डायबिटीज रोगियों को स्किन की ज्यादा देखभाल करनी होती है। खासकर ठंड के मौसम में डायबिटीज में त्वचा संबंधी ज्यादा परेशानियां देखने को मिलती है। इस मौसम में यदि आपको त्वचा रोगों से बचना है तो आपको शरीर की सफाई रखना चाहिए। लेकिन ज्यादा गर्म पानी से नहाना डायबिटिक पेशेंट के पैरों के लिए खतरनाक हो सकता है। ज्यादा गर्म पानी से पैर धोने या उसमें भिगोने पर त्वचा रूखी हो सकती है। जिसके कारण घाव, त्वचा छिलना या इंफेक्शन का खतरा बन सकता है। वहीं, यह आदत पैरों की त्वचा की संवेदनशीलता को भी खत्म कर सकती है।