आम के पेड़ों पर मंजर आते समय जरूर करें यह काम, फलों से लद जाएगा आपका बगीचा

Last Updated:April 07, 2025, 23:14 IST
भरतपुर में आम के बागानों में मंजरी आना शुरू हो गया है, जो फसल का महत्वपूर्ण चरण है. किसानों को कीट और फफूंद से बचाव के लिए जैविक उपाय और सिंचाई का ध्यान रखना चाहिए.X
इस प्रकार से करें बचाव
हाइलाइट्स
आम के पेड़ों पर मंजरी आना महत्वपूर्ण चरण हैकीट और फफूंद से बचाव के लिए जैविक उपाय करेंसिंचाई का ध्यान रखें, अधिक पानी से बचें
भरतपुर : भरतपुर जिले में मौसम में बदलाव के साथ ही आम के बागानों में मंजरी जिसे स्थानीय भाषा में मोजर भी कहा जाता है. आना शुरू हो गया है. यह आम की फसल का सबसे शुरुआती और अत्यंत महत्वपूर्ण चरण होता है. मंजरी ही वह प्रक्रिया है जिससे आगे चलकर फल लगते हैं. ऐसे में किसानों के लिए यह समय विशेष सावधानी और देखभाल का है. ताकि वे एक अच्छी और गुणवत्ता युक्त फसल प्राप्त कर सकें
कृषि विभाग के सहायक निदेशक हरभान सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस समय भरतपुर जिले में लगभग 45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम के पेड़ लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस समय आम के पेड़ों पर कीट और फफूंद का हमला बहुत आम बात है. यदि इस चरण में पौधों की सही देखभाल नहीं की गई तो इससे फसल को भारी नुकसान हो सकता है.
इस समय किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने बागों की नियमित रूप से निगरानी करें और किसी भी प्रकार के कीट या रोग के लक्षण दिखते ही तुरंत उचित जैविक या रासायनिक उपाय करें. कीट नियंत्रण के लिए नीम आधारित जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करना न केवल प्रभावी होता है. बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित होता है.मंजरी के समय सिंचाई का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है.
पौधों को आवश्यकतानुसार पानी देना चाहिए लेकिन खेतों में पानी का जमाव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए अधिक पानी से जड़ सड़न और फफूंद जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए सिंचाई करते समय नमी का संतुलन बनाए रखना जरूरी है. इसके अलावा पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे जिंक बोरॉन आदि का छिड़काव भी समय-समय पर किया जाना चाहिए.
ये पोषक तत्व न केवल पौधों को मजबूत बनाते हैं.बल्कि फलों की गुणवत्ता और उत्पादन को भी बेहतर करते हैं. यदि किसान इस चरण में सभी जरूरी सावधानियों और सुझावों का पालन करें तो आम की फसल न केवल अधिक मात्रा में होगी. बल्कि उसकी गुणवत्ता भी बाजार में बेहतर दाम दिलाने में मदद करेगी. इसीलिए किसान मंजरी आते समय इन विशेष बातों का ध्यान जरूर रखें. अगर इन बातों का ध्यान रखेंगे तो पेड़ में भर के आएंगे और पैदावार भी अच्छी होगी.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 23:14 IST
homeagriculture
आम के पेड़ों पर मंजर आते समय जरूर करें यह काम, फलों से लद जाएगा आपका बगीचा