Entertainment

पत्‍नी ने साड़ी, तो खुद ‘अनारकली’ पहन पार्टी में पहुंचा ये 100 करोड़ी एक्‍टर, अब इंटरनेट पर उड़ी ख‍िल्‍ली

Shahid Kapoor wears Anarkali Kurta at Diwali Party 2024: मनीष मल्‍होत्रा ने मंगलवार को द‍िवाली पार्टी देकर, बॉलीवुड में पार्ट‍ियों के दौर का आगाज कर द‍िया है. बॉलीवुड की ये पार्ट‍ियां इसल‍िए भी खास होती हैं क्‍योंकि इनमें आने वाले कई सेलीब्र‍िटी फैशन की नई कहानी ल‍िख डालते हैं. इस द‍िवाली पार्टी में भी कई स‍ितारें अपने पूरे फैशनेबल अवतार में नजर आए. कार्तिक आर्यन हो या स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा, Men’s Fashion का बेहद अलग अंदाज इस पार्टी में देखने को म‍िला. लेकिन एक एक्‍टर इस पार्टी में फैशन का नया ट्रेंड सेट करता हुआ नजर आया. अक्‍सर रणवीर स‍िंह अपने अतरंगी फैशन के लि‍ए खबरों में रहते हैं, लेकिन इस बार ‘कबीर स‍िंंह’ जैसी 100 करोड़ी फिल्‍म देने वाले शाह‍िद कपूर ने इस पार्टी में ‘अनारकली’ पहनकर सभी को चौंका द‍िया. शाह‍िद कपूर के इस नए स्‍टाइल पर सोशल मीड‍िया जमकर मजे ले रहा है. हालांकि शाह‍िद कपूर का ये अंदाज Men’s Fashion की दुनिया में एक नया ट्रेंड भी सेट कर रहा है.

इस पार्टी में यूं तो कई स‍ितारे नजर आए. लेकिन पत्‍नी मीरा राजपूत के साथ जैसे ही शाह‍िद ने एंट्री ली, हर कोई देखता रह गया. शाहिद इस पार्टी में सफेद चिकनकारी बंद गले का अनारकली पहने नजर आए. उन्‍होंने गले में दुपट्टा भी ले रखा था. वहीं उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत कपूर खूबसूरत ऑफ वाइट और गोल्‍डन साड़ी में नजर आईं.

shahid kapoor wear anarkali suit at Manish Malhotra Diwali party
शाह‍िद और मीरा कलर कॉर्ड‍िनेट‍िड करते नजर आए. (फोटो साभार Viral Bhayani)

शाह‍िद के आउटफिट की बारीकियों पर नजर डालें तो इसमें बंधगला स्लिट कॉलर, टॉर्सो पर एलीगेंट बटन-डाउन डिटेलिंग और फुल-लेंथ स्लीव्स शामिल थीं. इसकी फ्लेयर्ड सिल्हूट और लेयर्ड स्कर्ट ने पूरे लुक में एक रॉयल टच जोड़ दिया. इस अनारकली पर सुनहरे फूलों की कढ़ाई और नाजुक चिकनकारी वर्क नजरआ आ रहा था.

Shahid Kapoor wears Anarkali Kurta at Diwali Party 2024
शाह‍िद और मीरा का लुक एक दूसरे को कॉम्‍पलीमेंट कर रहा था. (फोटो साभार Viral Bhayani)

शाह‍िद ने इस लुक को क्रीम रंग की चूड़ीदार पैंट और चौड़े बॉर्डर और मैचिंग फ्लोरल मोटिफ्स वाली शिफॉन दुपट्टे के साथ कम्प्लीट किया.

shahid kapoor wear anarkali suit at Manish Malhotra Diwali party
शाह‍िद ने इस लुक को क्रीम रंग की चूड़ीदार पैंट और दुपट्टे से पूरा क‍िया. (Viral Bhayani)

इस लुक में एसेसरीज की बात करें तो उन्होंने इस एन्सेम्बल के साथ टैन एम्ब्रॉएडर्ड मोजड़ी पहनी हुई थी. शाहिद ने अपनी दाढ़ी को ट्रिम किया हुआ और शार्प रखा, और बाकी किसी अन्य एसेसरी का इस्तेमाल नहीं किया ताकि कुर्ता खुद अपना मोमेंट बना सके. शाह‍िद अक्‍सर अपने कूल और कैजुअल लुक के लि‍ए हमेशा पसंद क‍िए जाते हैं. लड़कि‍यां हो या फिर लड़के, शाह‍िद के फैंस की ल‍िस्‍ट में सभी शाम‍िल हैं. ऐसे में शाहिद का ये अंदाज पुरुषों का ड्रेसिंग गेम बदल सकता है.

लेकिन कई लोगों ने सोशल मीड‍िया पर शाहिद के इस लुक की ख‍िल्‍ली भी उड़ाई है. एक यूजर ने इंटरनेट पर ल‍िखा, ‘दोनों बहनें साथ-साथ आ गईं.’ तो वहीं एक फीमेल यूजर ने लि‍खा, ‘मेरे पास भी शाहि‍द जैसा ड्रेस है.’

shahid kapoor wear anarkali suit at Manish Malhotra Diwali party
कई लोगों ने सोशल मीड‍िया पर शाहिद के इस लुक की ख‍िल्‍ली भी उड़ाई है.

शाह‍िद के इस लुक पर कई सारी राय हैं. मनीष मल्होत्रा की स्टार-स्टडेड दीवाली पार्टी में शाहिद का ये स्टैंडआउट अनारकली कुर्ता कितना पसंद आया?

Tags: Diwali festival, Mira Rajput, New fashions, Shahid kapoor

FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 18:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj