Entertainment

श्रीदेवी का आइकॉनिक गाना, रिकॉर्डिंग के वक्त किशोर कुमार का दिखा था घमंड, फीमेल सिंगर को नहीं दिया था जरा भी भाव

Last Updated:December 01, 2025, 09:18 IST

श्रीदेवी बॉलीवुड की वो अदाकारा जिसने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में और आइकॉनिक गाने दिए हैं. हवा हवाई और काटे नहीं कटते दिन… श्रीदेवी के सबसे बेहतरीन और यादगार गानों में शामिल हैं. इन गानों ने एक्ट्रेस को ऐसी लोकप्रियता दिलाई कि उनका नाम ही हवा हवाई पड़ गया था. आज भी ये जब ये गाने किसी नुक्कड़ या रेडियो पर गूंजते हैं तो श्रोताओं के लिए न जाने कितनी यादाओं की बहार ले आते हैं. श्रीदेवी के एक ऐसे ही लोकप्रिय गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त किशोर कुमार ने नौसिखिया एक्ट्रेस अलीशा चिनॉय को इग्नोर कर दिया था.

अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक थी. रियल लाइफ भाभी और देवर की जोड़ी पर्दे पर जबरदस्त हिट रही. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अनिल कपूर और श्रीदेवी की सबसे बेहतरीन फिल्मों का जिक्र हो और मिस्टर इंडिया का नाम न आए ऐसा तो नामुमकिन है.

मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म का एक आइकॉनिक गाना है जिसपर आज भी लोग थिरकते हैं. इस गाने में श्रीदेवी का ब्लू साड़ी लुक आइकॉनिक था. आज भी कई इवेंट्स में लोग श्रीदेवी के इस ब्लू साड़ी लुक को रीक्रिएट करते हैं.

श्रीदेवी पर खूबसूरत ब्लू साड़ी में फिल्माया गया गीत ‘कांटे नहीं कटते दिन और रात…’ को दिग्गज सिंगर किशोर कुमार और पॉप सेंसेशन अलीशा चिनॉय ने आवाज दी थी. इस गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त के अपने अनुभव को शेयर करते हुए अलीशा चिनॉय ने बताया कि किशोर कुमार ने उनसे एक बार भी बात नहीं की थी. एक ही कमरे में रहते हुए दोनों ने एक शब्द भी नहीं बोला था.

Add as Preferred Source on Google

अलीशा कहती हैं कि ‘काटे नहीं कटते’ की रिकॉर्डिंग के वक्त वो महज 21 या 22 साल की थीं और उस वक्त किशोर कुमार उनकी दोगुनी उम्र के थे. अपने से दोगुने उम्र के सिंगर के साथ रिकॉर्डिंग करते वक्त वो थोड़ी थी नर्वस और डरी हुई थी, जो एक नौसिखिया के लिए लाजमी थी.

पिंकविला के साथ बात करते हुए अलीशा कहती हैं कि बप्पी लहरी के साथ गाना रिकॉर्ड करने के तुरंत बाद ही उन्हें ये मौका मिला था. वो बताती हैं, ‘मैं बहुत भाग्यशाली और खुशकिस्मत थी कि मुझे उनके साथ गाने का मौका मिला. बप्पी लहरी के साथ गाना गाने के बाद मुझे शेखर कपूर के ऑफिस से फोन आया और उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि आप इस गाने को आजमाएं.’

वो आगे कहती हैं, ‘जब मैं वहां गई तो शेखर खुद मौजूद थे और फिर उन्होंने बताया कि यह गाना किशोर कुमार के साथ डुएट होगा. उस वक्त मैं बहुत छोटी थी’. श्रीदेवी पर फिल्माया गया ये गाना बॉलीवुड के इतिहास का सबसे सेक्सी और सेंशुअल गाना था.

Alisha Chinai, Alisha Chinai news, Alisha Chinai Latest Pic, Alisha Chinai Looks Unrecognisable In Latest Pics, Alisha Chinai Songs, Alisha Chinai last Song, अलीशा चिनॉय , अलीशा चिनॉय की लेटेस्ट फोटो, अलीशा चिनॉय को पहचानना हुआ मुश्किल

श्रीदेवी का ये गाना रातोंरात सेंसेशन बन गया था. अलीशा कहती हैं कि किशोर कुमार के साथ गाना रिकॉर्ड करना काफी अलग अनुभव था और शायद यही वजह है कि इसकी वजह से गाना और भी अच्छी तरह से रिकॉर्ड हुआ.

National awards, national awards winner, kishore kumar, kishore kumar was asked for bribe national award, most successful singers in Indian cinema never won National Award, Kishore Kumar refused to pay bribe for National Award, kishore kumar son Amit Kumar, Amit Kumar Interview, किशोर कुमार, किशोर कुमार राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय सिनेमा के सबसे सफल गायकों ने कभी राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं जीता, किशोर कुमार ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए रिश्वत देने से इनकार कर दिया, किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार

अलीशा चिनॉय के मुताबिक किशोर कुमार से जब उनकी मुलाकात हुई कि वो इस गाने में उनके साथ गाएंगी तो दिग्गज सिंगर ने बस उन्हें देखा और उन्हें नजरअंदाज कर दिया. वो कहती हैं कि किशोर कुमार के साथ वो एक ही कमरे में मौजूद थीं, उन्होंने एक पूरा गाना उनके साथ रिकॉर्ड किया, लेकिन फिर भी किशोर दा ने उनसे एक शब्द नहीं बोला. किशोर कुमार ने उन्हें इग्नोर कर दिया था. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 01, 2025, 09:18 IST

homeentertainment

श्रीदेवी का आइकॉनिक गाना, रिकॉर्डिंग के वक्त किशोर कुमार का दिखा था घमंड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj