यह दौड़ पूरी करने के लिए भागते वक्त इसकी तबीयत हो गई खराब, अस्पताल जाने के बाद मौत हो गई

Last Updated:November 03, 2025, 14:06 IST
Udaipur News: उदयपुर में पुलिस एएसआई भर्ती की दौड़ के दौरान झाड़ोल थाने के हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. रानी रोड पर आयोजित फिजिकल टेस्ट के दौरान वे गिर पड़े, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिट माने जाने वाले जब्बर सिंह के निधन से पुलिस विभाग और परिवार में शोक की लहर है.
उदयपुर में एएसआई भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत
कमल दखनी/उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में पुलिस एएसआई भर्ती के फिजिकल टेस्ट के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. झाड़ोल थाने में तैनात हेड कांस्टेबल 48 वर्षीय जब्बर सिंह दौड़ के दौरान अचानक गश्त खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. सुबह करीब 7 बजे फतह सागर झील किनारे रानी रोड पर आयोजित दौड़ में शामिल होने पहुंचे जब्बर सिंह को साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया जा रहा है. घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. बता दें कि एएसआई भर्ती परीक्षा के फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के तहत उदयपुर पुलिस लाइन द्वारा रानी रोड पर दौड़ का आयोजन किया गया था. करीब 500 से अधिक उम्मीदवारों में झाड़ोल थाने के हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह भी शामिल थे.
पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है शव
दौड़ शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही जब्बर सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की और अचानक गिर पड़े. साथी जवानों ने उन्हें गोद में उठाया और पुलिस वाहन से एमबी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की ने सीपीआर देने के साथ अन्य प्रयास किए, लेकिन ईसीजी में कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.के. मीणा ने बताया कि मरीज को अस्पताल लाए जाने पर पहले से ही कार्डियक अरेस्ट की स्थिति थी. हार्ट अटैक से मौत हुई लगती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा.
जब्बर सिंह के परिवार में छाया मातम
जब्बर सिंह उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र के रहने वाले थे और 2005 बैच के हेड कांस्टेबल थे. पिछले 5 वर्षों से झाड़ोल थाने में तैनात थे. वे दो बेटों और एक बेटी के पिता थे. बड़ा बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. परिजनों को सूचना मिलते ही पत्नी और बच्चे अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर बुरा हाल है. रिश्तेदारों के मुताबिक जब्बर भाई फिट थे, रोज व्यायाम करते थे. एएसआई प्रमोशन के लिए तैयारी कर रहे थे. कभी सोचा नहीं था कि दौड़ ही आखिरी साबित होगी. उदयपुर एसपी डीजीपी उत्कृष्ट राठौड़ ने संवेदना जताई और जांच के आदेश दिए. प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई लापरवाही नहीं पाई गई, लेकिन मेडिकल फिटनेस चेकअप पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, उदयपुर पुलिस लाइन में मातम पसरा है. जब्बर सिंह का अंतिम संस्कार परिजनों की सहमति से होगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 14:05 IST
homerajasthan
एएसआई भर्ती टेस्ट बना मौत की दौड़, झाड़ोल थाने के हेड कांस्टेबल ने तोड़ा दम



