Entertainment
धर्मेंद्र का सुपरहिट गाना, जया प्रदा संग गाते वक्त हो गए थे रोमांटिक! एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

नई दिल्ली: धर्मेंद्र असल जिंदगी में भी बड़े रोमांटिक मिजाज के थे. सुपरस्टार के निधन के बाद एक्ट्रेस जया प्रदा ने उनसे जुड़ा एक वाकया बयां किया जो 1962 में आई फिल्म ‘अनपढ़’ के गाने ‘आपकी नजरों ने समझा’ से जुड़ा है. जया प्रदा ने बताया कि जब मैं उनसे दो महीने पहले मिली थी, तब वह यह गाना गुनगुना रहे थे. मैं उनके साथ गुनगुना रही थी. इतनी बड़ी पर्सनैलिटी किसी बच्चे की तरह हमारे साथ 2-3 घंटे बिता रहे हैं, बड़ी दुर्लभ बात है. इतने प्यार इंसान कभी मिलेंगे नहीं. गाने ‘आपकी नजरों ने समझा’ को लता मंगेशकर ने गाया था, जिसे माला सिन्हा और धर्मेंद्र के बीच फिल्माया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
धर्मेंद्र का सुपरहिट गाना, जया प्रदा संग गाते वक्त हो गए थे रोमांटिक!



