जब प्रोटेस्ट चल रहा था तो सीबीआई… RG Kar रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता का छलका दर्द, न्याय की लगाई गुहार
कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में न्याय की बाट जोह रहे पीड़िता के पिता ने शनिवार को इस बात पर निराशा जाहिर की है कि सीबीआई अब तक इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल नहीं कर सकी है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपना विरोध-प्रदर्शन तेज करना होगा.
पीड़िता के पिता ने कहा, “जहां भी विरोध प्रदर्शन होगा, हम उसमें हिस्सा लेंगे. अब यही एकमात्र रास्ता है. मैं बहुत दुखी हूं. हमें और मजबूती से विरोध करना होगा, तभी कुछ होगा… सीबीआई ने अब तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं की…”
उन्होंने आगे कहा, “जब हमने न्याय के लिए अदालत से गुहार लगाई तो उन्होंने मामला सीबीआई को दे दिया लेकिन सीबीआई ने अपना काम ठीक से नहीं किया… जब विरोध प्रदर्शन चल रहा था तो सीबीआई अच्छा काम कर रही थी, इसलिए गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन विरोध बंद होते ही सीबीआई ने काम करना भी बंद कर दिया. अगर विरोध जारी रहता तो सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी होती.”
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 18:03 IST