Rajasthan
सरसों की फसल को बर्बाद कर देगा सफेद रोली-झुलसा, इस तरीके से करेंगे उपचार, तो बंपर होगी पैदावार

05
आपको बता दें कि एक हेक्टेयर में सरसों की खेती में बीज, खाद आदि को मिलाकर 30 से 35 हजार रुपए लागत आती है. इससे एक से सवा लाख रुपए की पैदावार मिल जाती है. कृषि पर्यवेक्षक परण प्रकाश के अनुसार सरसों की कुछ विशेष किस्मों में गिरिराज, टी 59, आर एच 725 व 225, पूसा सरसों आरएच 30, पायनियर 45, एस 46, स्टार 10-15 हाइब्रिड, एग्रोस्टार नियॉन, पूजा सरसों 28 सहित अन्य शामिल हैं.