Entertainment
salman khan film kick had connection with divya bharti | Divya Bharti का Salman Khan की फिल्म ‘किक’ से था ये खास कनेक्शन, साजिद को चुकानी पड़ी थी डेढ़ करोड़ की रकम

वहीं दिव्या भारती की बात करें तो दिव्या भारती को फिल्मों में काम करने का शौक नहीं था बल्कि वह पढ़ाई से छुटकारा पाने के लिए फिल्मों में काम करने लगी थीं। इस बात का खुलासा खुद दिव्या के माता- पिता ने किया था। उन्होंने बताया था कि- ‘वो अक्सर गरीब बच्चों को बाजार ले जाया करती थी और उनके लिए कई सामान खरीदती थी। वो अपने पास पैसे कभी भी नहीं रखती थीं इसलिए वो दुकानदार से साजिद से पैसे लेने के लिए कहा करती थी’।
