कौन हैं टीम इंडिया की ‘सीता और गीता’, नहीं रह सकते अलग… कोहली ने किया था खुलासा, देखें VIDEO
नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में कई जोड़ियां बहुत पसंद की जाती हैं. जोड़ी अगर मैदान पर साथ हो तब तो कहने ही क्या. जैसे कि विराट कोहली- रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर- वीरेंद्र सहवाग… भारत के दो युवा क्रिकेटरों की एक जोड़ी भी ऐसी है, जिसे मैदान पर तो ज्यादा साथ रहने का मौका नहीं मिला है, लेकिन यह जब भी साथ आई है धूम मचाया है. विराट कोहली तो इन क्रिकेटरों को टीम इंडिया की ‘सीता और गीता’ कहने से भी गुरेज नहीं करते हैं. इन क्रिकेटरों नाम है शुभगन गिल और ईशान किशन.
विराट कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसका वीडियो क्लब तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में होस्ट के क्रिकेटरों की दोस्ती से जुड़े एक सवाल पर किंग कोहली कहते हैं, ‘ये बहुत फनी है. सीता-गीता’ एंकर चौंकता है- सीता गीता? इस पर कोहली कहते हैं. ईशान और शुभमन. ये दोनों सीता गीता हैं.’ एंकर फिर पूछ बैठता है कि ये चक्कर क्या है दोनों का? कोहली इस बार विस्तार से बताते हैं, ‘मुझे भी नहीं पता भाई. मैं ज्यादा चीजें नहीं बोल सकता.’ अब दर्शकों का शोर उभरता है. कोहली स्थिति भांपते हुए कहते हैं, ‘अरे नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है.’
विराट कोहली अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि वह बहुत अच्छे दोस्त हैं. वे बस अकेले नहीं रह सकते हैं. खासकर टूर पर. अगर उन्हें खाने के लिए बुलाओ तो साथ में ही आएंगे. बात करनी हो तो वो साथ में ही आएंगे. मैंने कभी देखा ही नहीं कि वह अकेले हों. लेकिन सच में वह बहुत अच्छे दोस्त हैं.’
ViratSita geeta ~ ishan and shubmanpic.twitter.com/3h3bam38NR
— khushii (@khushiukiyoo) April 11, 2024