शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में सब्यसाची के आउटफिट में किया डेब्यू

Last Updated:May 06, 2025, 10:23 IST
Met Gala 2025: शाहरुख खान ने मेट गाला में डेब्यू किया. एक्टर फेमस डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका चेहरा मुरझा गया. इवेंट के वेन्यू पर मौ…और पढ़ें
शाहरुख खान ने मेट गाला डेब्यू किया.
हाइलाइट्स
शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में डेब्यू किया.विदेशी मीडिया ने शाहरुख से उनका नाम पूछा.शाहरुख ने सब्यसाची का डिजाइन किया आउटफिट पहना.
नई दिल्ली. शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया. ये पहला मौका था जब किंग खान फैशन के इस मेगा इवेंट मे शामिल होने पहुंचे थे. शाहरुख खान के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला डेब्यू किया. दिलजीत ने जहां शानदार शाम के लिए अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर पर भरोसा जताया. वहीं, कियारा आडवाणी और शाहरुख खान ने भारतीय डिजाइनर के आउटफिट चुने.
शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू के लिए मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना था. एक्टर ने एक ब्लैक फ्लोर लेंथ कोट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना था. एक्टर के लुक में और ड्रामा क्रिएट करने के लिए सब्यसाची ने उनके हाथ में एक छड़ी और कई डायमंड ज्वैलरी दी. उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया, लेकिन इस बीच मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक और ऐसी घटना हुई जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
Video of #ShahRukhKhan𓀠 talking about his looks on#MetGala2025 pic.twitter.com/CWtdYclMI1
— Redditbollywood (@redditbollywood) May 5, 2025