Rajasthan

Rajasthan Politics: JNU में कंडोम, 2000 शराब की बोतल…कौन हैं ये BJP नेता, जो फिर आए विवादों में

Last Updated:April 08, 2025, 15:11 IST

Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी नेता के गंगाजल से मंदिर के शुद्धिकरण करने के बाद से सियासत गरमा गई. कांग्रेस ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीजेपी ने अपने नेता का बयान से किनारा कर लिया.JNU में कंडोम, 2000 शराब की बोतल...कौन हैं ये BJP नेता, जो फिर आए विवादों में

बीजेपी नेता ज्ञानदेव अहूजा.

हाइलाइट्स

भाजपा नेता ज्ञानदेव अहूजा ने दलित नेता के जाने के बाद मंदिर में गंगाजल छिड़का.साल 2016 में जेएनयू पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए थे.अब कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया.

अलवरः राजस्थान के एक भाजपा नेता ज्ञानदेव अहूजा के एक काम से राजस्थान में सियासी भूचाल आ गया. उन्होंने कांग्रेस के दलित नेता टीकाराम जूली के स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद गंगाजल छिड़क कर परिसर का ‘शुद्धिकरण’ कर डाला. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध जताने लगे. तो वहीं, बीजेपी ने अपने ही नेता के बयान से किनारा कर लिया. बता दें कि ज्ञानदेव अहूजा दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पर भी साल 2016 में विवादित बयान दे चुके हैं. ऐसे में विस्तार से जानिए कौन हैं बीजेपी के फायरब्रांड नेता ज्ञानदेव अहूजा.

कौंन हैं बीजेपी नेता ज्ञानदेव अहूजाअलवर के रामगढ़ असेंबली सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके ज्ञानदेव अपने छात्रजीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के भी सदस्‍य रह चुके हैं. 1 अक्‍टूबर साल 1950 को राजस्‍थान के बीवार शहर में जन्‍मे आहूजा 12वीं तक पढ़े हैं. पहले वह पत्रकार भी रह चुके हैं. वर्तमान में बंद हो चुके साप्‍ता‍हिक ‘मत सम्‍मत’ के वे मैनेजिंग एडिटर रहे हैं. आहूजा सबसे पहले 1998 में बीजेपी के टिकट पर राजस्‍थान विधानसभा के लिए चुने गए थे, जिसके बाद साल 2003 में हार का सामना करना पड़ा था. दोबारा से 2008 और 2013 में बीजेपी के टिकट पर ही चुने गए. अपनी मूंछों के लिए मशहूर आहूजा का अलवर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: टीकाराम जूली ने राम मंदिर में की आरती, BJP नेता ने गंगाजल छिड़क किया ‘शुद्ध’, मच गया बवाल

साल 2016 में जेएनयू पर दिया था विवादित बयानज्ञानदेव आहूजा ने साल 2016 में भी विवादित बयान दिया था. उस समय एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि जएनयू में रोजाना 3 हजार कंडोम मिलते हैं और वहां युवा नशा कर रात के समय नंगे नाचते हैं. इसके अलावा वहां पढ़ने वाली बहन-बेटियों के साथ कुकर्म करते हैं, जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की कैन और बोतलें, 2000 देशी- विदेशी शराब की बोतलें, 10 हजार से अधिक सिगरेट के टुकड़े. 4 हजार से अधिक बीड़ी के टुकड़े, 50 हजार छोटे-बड़े हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स की थैलियां और नमकीन के रैपर, 500 गर्भ गिराने के इंजेक्शन, 100 सिल्वर रंग के कागज मिलते हैं. उनके इस बयान पर भी भारी विवाद हुआ था.

राम सबके हैं, मंदिर भी सबका है, और यह देश भी हम सबका है।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जी द्वारा की गई पूजा को अपवित्र बताना न सिर्फ उनके सम्मान का, बल्कि पूरे दलित समाज की आस्था का अपमान है।यह बाबा साहेब के विचारों पर भी कुठाराघात है।

मैं इस अमानवीय… pic.twitter.com/6VSItbvB5s

— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 8, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj