National

दिल्ली ब्लास्ट में कौन शख्स बना सुसाइड बॉम्बर, किसने भरवाया फ्यूल, कौन धमाके से ठीक पहले गाड़ी से गया उतर?| delhi car blast| nia investigation| dr umar suicide bomber| who filled fuel and who got down from the car before blast

Last Updated:November 11, 2025, 17:36 IST

Delhi Lal Quila Blast: लाल किला धमाके में डॉ उमर सुसाइड बॉम्बर था, i20 कार की 18 घंटे की मूवमेंट एनआईए ने ट्रेस की है. एक संदिग्ध धमाके से पहले उतरकर क्यों फरार हो गया?ब्लास्ट में कौन शख्स बना सुसाइड बॉम्बर, किसने भरवाया फ्यूल और कौन गया भाग?डॉक्टर उमर ही क्यों बना सुसाइड बॉम्बर?

Delhi Lal Quila Blast NIA Investigation: दिल्ली लाल किले धमाके पर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. आतंकियों ने गाड़ी कहां-कहां रोकी, किस जगह पर फ्यूल भरवाया गया और कौन शख्स धमाके से ठीक पहले आई-20 गाड़ी से गया उतर? कौन शख्स गाड़ी में अकेला था, जो बन गया सुसाइड बॉम्बर? बता दें कि सोमवार को दिल्ली आते समय बदरपुर टोल प्लाजा पर सभी आतंकी एक साथ नजर आए. खास बात यह है कि जो डॉ उमर सुसाइड बॉम्बर बना था, उसके माता-पिता और भाई-बहन को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.

सोमवार को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए जोरदार कार धमाके को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. एजेंसी ने धमाके में इस्तेमाल की गई सफ़ेद रंग की i20 कार की मूवमेंट का 18 घंटे का ‘रोड मैप’ तैयार कर लिया है. यह खुलासा सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हुआ है. इस रोड मैप में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि विस्फोट से कुछ समय पहले ही एक संदिग्ध शख्स इस कार से उतरकर फरार हो गया था, जो अब जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ा सुराग बन गया है.

एनआईए मामले की जांच कर रही है.

i20 कार का 18 घंटे का सफर

एनआईए ने धमाके के 18 घंटे पहले से लेकर विस्फोट के क्षण तक कार के सफ़र को रिकंस्ट्रक्ट किया है. जांच एजेंसी को पता चला है कि धमाके से करीब 12 घंटे पहले कार को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाते देखा गया था. इसके बाद यह कार करीब 6 घंटे तक फरीदाबाद के एक निश्चित इलाके में खड़ी रही. धमाके से करीब 4-5 घंटे पहले कार दिल्ली में प्रवेश करती है और रूट के एक ढाबे या रेस्तरां में सवारों ने खाना खाया. सीसीटीवी में धुंधली तस्वीरों में 3 से 4 लोगों की पहचान की जा रही है.

कौन था वह शख्स?

लेकिन एनआईए के लिए सबसे महत्वपूर्ण खुलासा यह है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन से कुछ ही किलोमीटर पहले और धमाके से करीब 5-10 मिनट पूर्व एक शख्स तेजी से गाड़ी से उतरा और किसी ऑटो या टैक्सी में बैठकर चला गया. यह शख्स धमाके की साजिश का एक अहम हिस्सा हो सकता है, जिसे विस्फोट के समय अपनी जान बचानी थी.

दिल्ली में आतंकी धमाके के बाद रिज्यूम होगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’? (File Photo : PTI)

जांच एजेंसियां मानती हैं कि धमाके से पहले उतरने वाला यह शख्स या तो साजिश का मुख्य कर्ता-धर्ता था या वह विस्फोटक सामग्री को कार में रखने की अंतिम जिम्मेदारी संभाल रहा था. एनआईए अब उमर आदिल और मोज्जमिल जैसे संदिग्धों से इस शख्स के संबंध जोड़ने की कोशिश कर रही है. इस रोड मैप के चलते एनआईए ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. एजेंसी को पूरा शक है कि धमाके में विदेशी साजिश का हाथ है और उतरने वाला शख्स इस पूरे नेटवर्क की एक अहम कड़ी है, जिसे पकड़ने के बाद ही इस विस्फोट का पूरा सच सामने आएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

November 11, 2025, 17:27 IST

homedelhi

ब्लास्ट में कौन शख्स बना सुसाइड बॉम्बर, किसने भरवाया फ्यूल और कौन गया भाग?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj