Rajasthan
कौन सोच सकता था… मृत समझी गई महिला तीन साल बाद घर लौट आई!

Bharatpur News: भरतपुर के अपना घर आश्रम में तीन साल पहले लापता हुई आंध्रप्रदेश की सीमा का अपने भाई पैद्दा पोलईया से भावनात्मक मिलन हुआ. मानसिक रूप से अस्वस्थ अवस्था में घर से निकली सीमा को आश्रम की देखभाल से नया जीवन मिला. मृत समझी जा चुकी सीमा अब अपने भाई के साथ घर लौट गईं, जिसे परिजनों ने एक चमत्कार बताया है.



