National
Who donate organs will be cremated with state honours | अंगदान करने वालों का होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

नई दिल्लीPublished: Feb 15, 2024 08:24:14 pm
Organ Donor Last Rites With State honours: ओडिशा सरकार (Odisha Goverment) ने अंगदान (organ Doner) करने वालों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का फैसला किया है। इसमें पुलिस की सलामी और शहीदों को दिए जाने वाला सम्मान शामिल हो सकता है।
Organ Donor Last Rites With State honours: ओडिशा (Odisha) सरकार ने अंगदान करने वालों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का फैसला किया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इसका एलान किया है। राजकीय सम्मान में क्या शामिल किया जाएगा। इसका व्यौरा अभी तक सामने नहीं आया लेकिन प्रोटोकॉल अनुसार इसमें पुलिस की सलामी और शहीदों को दिए जाने वाला सम्मान शामिल हो सकता है।