कौन है 22 साल की सिमरन? जिसपर डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने लुटा दिया खजाना, बन बैठी सबसे महंगी क्रिकेटर
नई दिल्ली. सिमरन शेख पर डब्ल्यूपीएल 2025 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने पूरा खजाना लुटा दिया. वह डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं.उन्हें गुजरात जॉयंट्स ने 1.90 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा. मुंबई के धारावी की झुग्गी बस्ती से निकलकर क्रिकेट में नाम कमा रहीं सिमरन को पिछले साल यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा था. सिमरन ने हाल में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.10वीं में फेल होने के बाद सिमरन ने पढ़ाई छोड़ दी थी.इसके बाद उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया. 22 वर्षीय सिमरन शेख को आईपीएल 2023 में यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ 10 लाख में अपने साथ जोड़ा था. वह एक ऑलराउंडर हैं.
सिमरन शेख (Simran Sheikh) इस नीलामी में 10 लाख बेस प्राइस के साथ उतरी थीं. उन्हें बेस प्राइस से 19 गुनी कीमत ज्यादा मिली. गुजरात जॉयंट्स ने ऑक्शन में वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन और सिमरन को खरीदकर अपने ऑलराउंड डिपार्टमेंट को मजबूत किया. पिछले ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहीं थीं. उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए. सिमरन शेख ने हाल में संपन्न सीनियर चैलेंजर महिला ट्रॉफी में 11 मैचों में 176 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से उपर की रही. सिमरन का बेस्ट स्कोर 47 रन रहा.
सिमरन शेख 7 भाई बहन हैंसिमरन के क्रिकेट करियर की शुरुआत धारावी की गलियों से हुई. वह लड़कों के संग पहले क्रिकेट खेलती थीं. मुस्लिम परिवार में जन्मी सिमरन को क्रिकेट को करियर बनाने के लिए लोगों की बातें सुननी पड़ीं. हालांकि इसके लिए उनकी फैमिली ने कभी मना नहीं किया.उन्होंने अपने क्रिकट स्किल को क्रॉस मैदान में निखारा. मैट्रिक में फेल होने के बाद सिमरन ने पढ़ाई छोड़कर पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाया. वह सात भाई बहन हैं जिसमें उनकी 4 बहनें और 3 भाई हैं. सिमरन के पिता वायरिंग का काम करते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 16:11 IST