Sports

who is Aaron George: कौन हैं एरॉन जॉर्ज? जिन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ साउथ अफ्रीका में मचाई धूम, संजू सैमसन से होती है तुलना, डिविलियर्स हैं आइडल

Last Updated:January 07, 2026, 16:42 IST

who is Aaron George: एरॉन जॉर्ज ने इंडिया अंडर 19 की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे अंडर 19 यूथ वनडे में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी की. 19 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज केरल में जन्मे और हैदराबाद की ओर से अंडर 19 क्रिकेट खेल रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी की तरह जॉर्ज भी लगातार रन बना रहे हैं. कौन हैं एरॉन जॉर्ज? जिन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ साउथ अफ्रीका में मचाई धूमएरॉन जॉर्ज का जन्म केरल में हुआ है जबकि हैदराबाद की ओर से वह क्रिकेट खेलते हैं.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका अंडर 19 के खिलाफ तीसरे और आखिरी यूथ वनडे में एरॉन जॉर्ज ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के इस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने 7 जनवरी (बुधवार) को बेनोनी में 106 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 116 रन की पारी खेली. 19 वर्षीय जॉर्ज ओपनर वैभव सूर्यवंशी की तरह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभर रहे हैं. जॉर्ज की शतकीय पारी उनकी बढ़ती अहमियत को साफ तौर पर दिखाती है. जॉर्ज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह सिर्फ अटैकिंग शॉट्स पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि उनके तरकश में कई तरह के तीर हैं, मतलब शॉट्स हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज की बललेबाजी में शानदार फुटवर्क और ऊंचा बैट लिफ्ट के साथ साथ ग्राउंड्स के चारों ओर गैप ढूंढकर शॉट लगाने की क्षमता है. उनकी तुलना संजू सैमसन से होती है.

एरॉन जॉर्ज (Aaron George) को जेसन राउल्स ने आउट किया. उन्हें डेनियल बॉसमैन ने कैच किया.जॉर्ज गेंदबाज राउल्स की गेंद पर जॉर्ज ने डीप में खड़े खिलाड़ी के ऊपर से बड़ा शॉट मारना चाहते थे. वह गेंद के नीचे आए और शॉट खेल बैठे, लेकिन बल्ले के निचले हिस्से से ही गेंद लगी. गेंद लॉन्ग-ऑन पर बॉसमैन के बाईं ओर हवा में गई, जो दौड़े और जमीन से कुछ इंच ऊपर एक क्लीन कैच लपक लिया. जॉर्ज ने वैभव सूर्यवंशी के साथ मिलकर भारतीय पारी को धमाकेदार शुरुआत दी.दोनों ने पहले विकेट लिए 227 रन की साझेदारी की. जॉर्ज ने इस सीरीज में 3 मैचों में 143 रन बनाए.

एरॉन जॉर्ज का जन्म केरल में हुआ है जबकि हैदराबाद की ओर से वह क्रिकेट खेलते हैं.

एरॉन जॉर्ज हैदराबाद में पले-बढ़े हैंएरॉन जॉर्ज एक दाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बैटर हैं. उन्होंने हाल में वैभव सूर्यवंशी के साथ एशिया कप में इंडिया अंडर 19 टीम को रिप्रेजेंट किया था. वह हैदराबाद में पले-बढ़े, एज-ग्रुप क्रिकेट में आगे बढ़े, और डोमेस्टिक यूथ टूर्नामेंट में राज्य का भी प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. वीनू मांकड़ ट्रॉफी के पिछले दो सीजन में उन्होंने 341 और 373 रन बनाए. बिहार के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाने के बाद से वह 2022-23 विजय मर्चेंट ट्रॉफी से टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ खेली 85 रन की पारीजॉर्ज ने पिछले साल 2025 में अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाई. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उन्होंने 85 रन बनाए.पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद जॉर्ज की तुलना संजू सैमसन से होने लगी. सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर प्रशंसा करने लगे और उन्हें दूसरा संजू सैमसन बताने लगे.

एबी डिविलियर्स को अपना आइडल मानते हैं एरॉन जॉर्जएरॉन जॉर्ज साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को अपना आइडल मानते हैं. हाल में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘उनकी रेंज, किसी भी गेंद को कहीं भी मारने की काबिलियत, यही असली स्किल है. किसी खास गेंद के लिए दो से ज्यादा जवाब होना ही आपको आगे ले जाता है. मुझे मैदान पर उनका शांत स्वभाव बहुत पसंद है. वह लड़ाई नहीं करते और क्रिकेट के मामले में वह एक सच्चे जेंटलमैन हैं.’

About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 07, 2026, 16:40 IST

homecricket

कौन हैं एरॉन जॉर्ज? जिन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ साउथ अफ्रीका में मचाई धूम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj