कौन हैं एक्ट्रेस रुचि गुज्जर? कान्स 2025 में राजस्थानी लुक में छाईं, PM मोदी वाला हार पहन लूटी लाइमलाइट

Last Updated:May 21, 2025, 07:40 IST
Who is Ruchi Gujjar: एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी गोल्डन लहंगे और पीएम मोदी की फोटो वाले कस्टम नेकलेस के साथ सबका ध्यान खींचा. मेहरा गुज्जरवास खेड़ी, राजस्थान की मिस …और पढ़ें
<br />नई दिल्ली. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सेलेब्स भी अपने शानदार लुक्स से सुर्खियां बटौर रहे हैं. एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल हुईं. अपने देसी अंदाज से उन्होंने सभी के होश उड़ा दिए. उन्होंने रेड कारपेट पर क्लासिक राजस्थानी ब्राइडल लुक में उतरीं. इस लहंगे के साथ उन्होंने जो ज्वेलरी को पहना उससे लोगों की निगाहें नहीं हटीं. रुचि गुज्जर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसके बाद से लोग ये सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये हैं कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं एक्ट्रेस रुचि गुज्जर? फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
<br />एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया, जिसके बाद से वो सुर्खियों में हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए उन्होंने राजस्थानी लुक को चुना. उन्होंने अपने सांस्कृतिक धरोहर को अपनाते हुए रूपा शर्मा द्वारा डिजाइन किए गए भारी कढ़ाई वाले गोल्डन लहंगे में रेड कार्पेट पर कदम रखा. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
एक्ट्रेस अपने सिर पर राम ऑफ जरीबारी द्वारा डिजाइन किया हुआ हाथ से बना बंधनी दुपट्टा ओढ़ा. जरी और गोटा पट्टी की जटिल कढ़ाई से सजा इस दुपट्टे के साथ उन्होंने राजस्थान की समृद्ध वस्त्र धरोहर को दिखाने की कोशिश की. लहंगे में भी गोटा पट्टी और मिरर वर्क किया हुआ था. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
हाथों में उन्होंने आलता लगाया था, लेकिन गले में उन्होंने ऐसा नेकलेस पहना था, जिसको देखने के बाद लोग अपनी नजरों को इधर-उधर नहीं कर सके. गले में उन्होंने कुंदन का नेकलेस पहना था, जिसमें मोटी और लाल कमल नजर आए. नेकलेस की सबसे खास बात ये थी कि इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई थी. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
नेकलेस के बारे में बात करते हुए, रुचि ने कहा, ‘यह हार सिर्फ आभूषण नहीं है, यह ताकत है,जो विश्व मंच पर भारत के उदय का प्रतीक है. इसे कान्स में पहनकर, मैं हमारे प्रधानमंत्री को सम्मानित करना चाहती थी, जिनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.’ फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
चलिए अब आपको बताते हैं कि रुचि गुज्जर कौन हैं? मेहरा गुज्जरवास खेड़ी गांव में जन्मी रुचि गुज्जर राजस्थानी हैं. उन्होंने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. ग्रेजुएशन के बाद में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई का रुख किया. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
रुचि सेना परिवार से हैं और उनके पिता सशस्त्र बल में हैं. वह ‘जब तू मेरी ना रही’, ‘हेली में चोर’, और ‘एक लड़की’ जैसे म्यूजिक वीडियो के लिए जानी जाती हैं, जिसमें उन्होंने अमन वर्मा के साथ काम किया है. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
बॉलीवुडएमडीबी से बात करते हुए, रुचि ने राजस्थान से मुंबई तक की अपनी जर्नी के बारे में बताया कि यह एक कठिन रास्ता था, क्योंकि वह एक गुज्जर परिवार से आती हैं जहां परंपरागत रूप से महिलाओं को ऐसे करियर चुनने की परमिशन नहीं होती. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
उन्होंने कहा थी कि बॉलीवुड में काम करने वाली महिलाओं के बारे में लोगों की सोच को बदलना मुश्किल था. मैं अपने समुदाय में एक प्रेरणा बनना चाहती हूं, जिसने लोगों की सोच के खिलाफ लड़ाई लड़ी और मैं अपने समुदाय की पहली लड़की हूं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतनी दूर तक आई हूं और मेरे पापा ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
रुचि ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने मुंबई आकर बॉलीवुड में काम करने का फैसला किया तो उनकी मां शुरू में डरी हुई थीं, लेकिन अब उनकी मां को उन पर गर्व है. वहीं, उनके पापा ने पहले दिन से ही उनका समर्थन किया है. रुचि ने साउथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं. रुचि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 798K फॉलोअर्स हैं.फोटो साभार-@ruchigujjarofficial/Instagram
homeentertainment
कौन हैं एक्ट्रेस रुचि गुज्जर? कान्स में PM मोदी वाला हार पहन लूटी लाइमलाइट