Rajasthan

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की जीत का अंतर रहा भारी, बीजेपी का बेहद कम, देखें किसको कितने मिले वोट

राजसमंद में बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी देकर अपना गढ़ जरुर बचा लिया है, लेकिन उसकी जीत का अंतर बेहद कम रहा.

राजसमंद में बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी देकर अपना गढ़ जरुर बचा लिया है, लेकिन उसकी जीत का अंतर बेहद कम रहा.

Rajasthan assembly by-election result : इन चुनावों के परिणामों में परिदृश्य में कोई अंतर नहीं आया है कि लेकिन वोटों की घटत-बढ़त अच्छी खासी हुई है. राजसमंद में जहां बीजेपी (BJP) की जीत का दायरा कम हो गया वहीं सुजानगढ़ में भी वह बड़ी मुश्किल से दूसरे स्थान पर आ पाई है.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम (Rajasthan assembly by-election result) आ गये हैं. बीजेपी और कांग्रेस तमाम प्रयासों के बावजूद एक दूसरे के गढ़ के भेदने में नाकाम रही. कांग्रेस (Congress) ने इन उपचुनावों में जहां अपने कब्जे वाली सीटों सुजानगढ़ और सहाड़ा में बड़े अंतर से जीत दर्ज कराई है. वहीं बीजेपी (BJP) अपने गढ़ राजसमंद को बचाने में तो सफल हो गई, लेकिन उसकी जीत का अंतर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी सिकुड़ गया. वहीं सुजानगढ़ में तो वह तीसरे स्थान पर आते-आते बची है. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा अंतर से जीत भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट दर्ज कराई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने 42099 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट को हराया है. गायत्री देवी को कुल 81151 मत मिले जबकि जाट को महज 39052 वोट मिले. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बद्रीलाल जाट को 12175 मत मिले. सभी दलों से खफा 4074 मतदाताओं ने यहां नोटा का विकल्प भी चुना. सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल ने दर्ज की बड़ी जीत चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत दर्ज कराई है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल ने 79039 मत प्राप्त किये. उनकी जीत का अंतर 35500 का रहा. यहां दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के खेमाराम मेघवाल केवल 43539 मत ही ले पाये. पहले 12 राउंड में तो वे तीसरे स्थान पर रहे थे. सुजानगढ़ में आरएलपी प्रत्याशी सीताराम नायक ने अच्छी खासी संख्या में वोट बटोरे. नायक को 32037 वोट मिले. यहां भी 1280 मतदाताओ ने नोटा का बटन दबाया. इस सीट की एक ईवीएम अभी खराब हो रखी है. अभी तक उसके मत गिने नहीं जा सके है. इस ईवीएम मे 1500 वोट है. लिहाजा यहां फाइनल आंकड़ा आना बाकी है.राजसमंद में सबसे कम अंतर से जीती दीप्ति माहेश्वरी राजसमंद में बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी देकर अपना गढ़ जरुर बचा लिया है, लेकिन उसकी जीत का अंतर बेहद कम रहा. यहां बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी महज 5310 वोटों से जीत पाई हैं. उन्हें कुल 74704 मत मिले. उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को 69394 वोट प्राप्त हुये. राजसमंद में 2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी मां किरण माहेश्वरी 24620 मतों से जीतीं थीं. यहां आरएलपी प्रत्याशी को बेहद कम वोट मिले. आरएलपी के प्रहलाद खटाना को केवल 1558 मत ही मिल पाये. राजसमंद में सभी दलों से खफा 1586 मतदाताओं ने नोटा का किया इस्तेमाल किया. (इनपुट- प्रमोद तिवाड़ी, मनोज शर्मा एवं अलकेश सनाढ्य)





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj