Who is Ashrita Shetty: मुंबई में जन्म, साउथ इंडियन परिवार, मनीष पांडे की पत्नी मॉडल पत्नी अश्रिता शेट्टी की अनकही कहानी

Last Updated:March 14, 2025, 09:26 IST
Manish Pandey divorce: अश्रिता शेट्टी ने 2010 में टाइम्स ऑफ इंडिया, क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस अवार्ड जीता. फिल्मों में अभिनय किया. 2019 में मनीष पांडे से शादी की. 214K इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं.
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी अश्रिता शेट्टी
एक और भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे का घर टूटने की कगार पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस वाइफ अश्रिता शेट्टी संग उनकी शादी लगभग टूट टुकी है. मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर की लव लाइफ बर्बाद बताई जा रही है. चलिए आपको मनीष पांडे और अश्रिता की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
अश्रिता शेट्टी ने 2010 में टाइम्स ऑफ इंडिया, क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस अवार्ड जीतकर अपनी पहचान बनाई थी. इससे इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में उनके सफर की शुरुआत हुई. 16 जुलाई, 1993 को मुंबई में पैदा होने वाली अश्रिता एक दक्षिण भारतीय परिवार से आती हैं.