who is Dasun Shanaka Gujarat titans sign as glenn Phillips replacement। दासुन शनाका को चलजते आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. उन्हें ग्लेन फिलिप्स की जगह गुजरात ने अपने साथ जोड़ा. फिलिप्स चोट की वजह से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं.

Last Updated:April 18, 2025, 02:15 IST
गुजरात टाइटंस ने दासुन शनाका को अपने स्क्वॉड में शामिल करने का ऐलान किया है. शनाका चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह लेंगे जो ग्रोइन इंजरी के चलते बीच आईपीएल से बाहर हो गए. शनाका को गुजरात ने उनके बेस प्राइस 75 लाख मे…और पढ़ें
ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान.
हाइलाइट्स
दासुन शनाका दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे वह आईपीएल में दूसरी बार गुजरात टाइटंस से जुड़े ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते आईपीएल से हुए बाहर
नई दिल्ली. श्रीलंका के अनुभवी ऑल्राउंडर दासुन शनाका की आईपीएल में एंट्री हो गई है. शनाका को चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह गुजरात ने अपने साथ जोड़ा है. न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी फिलिप्स चोट की वजह से आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. शनाका साल 2023 में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने उनके बेस प्राइस 75 लाख में अपने साथ जोड़ा है. दो साल पहले शनाका ने गुजरात के लिए सिर्फ 3 मैच खेले थे. तब उन्होंने 26 रन बनाए थे. गेंदबाजी में उन्हें मौका नहीं मिला. 32 वर्षीय शनाका अंतरराष्ट्रीय अनुभव और हालिया फॉर्म की वजह से गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हुए हैं.
दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का आईपीएल में यह दूसरा सीजन है. दोनों बार वह गुजरात टाइटंस के साथ रहे.साल 2023 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे. लेकिन इस बार शनाका नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद कर रहे हैं. खासकर टीम के मध्यक्रम में संतुलन और अनुभव की जरूरत को देखते हुए. ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस ने नीलामी में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए और चोट के कारण बाहर हो गए. शुरुआती मैचों में फिलिप्स अक्सर सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में नजर आए.
सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के लिए आया फरमान, IPL के बाद खेलना होगा T20 टूर्नामेंट, रोहित लीग का चेहरा
मुंबई ने घर में हैदराबाद को दबोचा, 7 मैचों में दर्ज की तीसरी जीत, हार्दिक पंड्या की ‘कैमियो पारी’ ने लूट ली महफिल
दासुन शनाका का हाल में फ्रेंचाइजी लीग में प्रदर्शन शानदार रहा हैदासुन शनाका ने फ्रेंचाइजी और घरेलू क्रिकेट में हालिया शानदार प्रदर्शन के साथ आईपीएल में एंट्री मारी है. उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी टीम को खिताब जिताने में मदद की. 10 पारियों में उन्होंने 27 की औसत से 164 रन बनाए और चार विकेट भी लिए. उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन ने कैपिटल्स की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और T20 प्रतियोगिताओं में दबाव में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को दर्शाया.
शनाका टी20 के अहम खिलाड़ी हैंआईएलटी20 अभियान के बाद दासुन शनाका ने श्रीलंका की घरेलू रेड-बॉल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने नेशनल सुपर लीग 4-दिवसीय टूर्नामेंट में दांबुला और मेजर लीग टूर्नामेंट में सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेला. शनाका टी20 के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 02:15 IST
homecricket
कौन हैं दासुन शनाका… जो ग्लेन फिलिप्स के बने रिप्लेसमेंट