कौन है फिल्म निर्देशक को कानूनी शिकंजे में फांसने वाले उदयुपर के डॉ. अजय मुर्डिया?

Last Updated:December 08, 2025, 15:50 IST
Vikram Bhatt Arrest Case : प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कानूनी शिकंजे में फंस चुके हैं. विक्रम भट्ट के लिए यह कानूनी शिकंजा तैयार किया है उदयपुर के डॉक्टर अजय मुर्डिया ने. वे एक सफल कारोबारी हैं. आरोप है कि विक्रम भट्ट ने डॉ. अजय से उनकी दिवंगत पत्नी इंद्रा की बायोपिक समेत अन्य फिल्मों के लिए करार किया और 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर डाली. जानें कौन हैं डॉ. अजय मुर्डिया और कैसे हुए ये सब.
ख़बरें फटाफट
डॉक्टर अजय मुर्डिया एक सफल कारोबारी हैं. उन्होंने उदयपुर में अपना आईवीएफ सेंटर बेहद छोटे स्तर से शुरू किया था.
उदयपुर. फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. उन्हें उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया से धोखाधड़ी करने के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. अब उन्हें उदयपुर लाया जा रहा है. यहां उन्हें जिला एवं सेशन न्यायालय में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उनके रिमांड की मांग करेगी. विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी सहित आठ आरोपियों पर उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया से फिल्म बनाने के नाम पर 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
विक्रम भट्ट के लिए मुसीबत बन चुके डॉक्टर अजय एक सफल कारोबारी हैं. उन्होंने उदयपुर में अपना आईवीएफ सेंटर बेहद छोटे स्तर से शुरू किया था. लेकिन अपनी मेहनत से उसे देशभर में प्रसिद्ध कर दिया. इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉक्टर अजय मुर्डिया आईवीएफ सेक्टर में सफलता हासिल करने के बाद फिल्मी दुनिया में भी उतरे. बताया जा रहा है कि उदयपुर के दिनेश कटारिया ने डॉ. अजय की विक्रम भट्ट से मुलाकात करवाई थी.
कितने रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे?उसके बाद डॉ. अजय की अपनी दिवंगत पत्नी इंदिरा की बायोग्राफी बनाने को लेकर की विक्रम भट्ट से बातचीत हुई. बताया यह भी जा रहा है कि डॉ. अजय को बायोपिक से करीब 200 करोड रुपये कमाने का लालच दिया गया. उसके बाद डॉ. अजय ने चार फिल्में विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट के साथ बनाने का लीगर करार किया. इन चार फिल्मों के निर्माण के लिए 44.29 करोड रुपये ऑनलाइन दिए गए. इसमें चौथी फिल्म महाराणा का 25 करोड़ रुपये का करार था. लेकिन उसकी शूटिंग तक शुरू नहीं हुई.
डॉ. अजय का लीगल ग्राउंड क्यों मजबूत हुआ?डॉ. अजय के दो बेटे हैं नितिज और क्षितिज. दोनों ही पिता के कारोबार में सहयोग करते हैं. डॉ. अजय ने इंदिरा आईवीएफ के देशभर में कई सेंटर खोल रखे हैं. डॉ. अजय उदयपुर के चंपा बाग कॉलोनी में रहते हैं. बिजनेस के सिलसिले में उनका अक्सर मुंबई भी आना जाना होता रहता है. डॉ. अजय ने विक्रम भट्ट से पूरी रकम का लेनदेन एक नंबर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था. इसलिए उनका लीगल ग्रांउड मजबूत हो गया.
क्या अन्य आरोपियों से हुई पूछताछ भी भट्ट दंपति पर भारी पड़ गईपूर्व में गिरफ्तार दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान जो जानकारी निकलकर सामने आई वह भी भट्ट दंपति की गिरफ्तारी के लिए बड़ा आधार बनी है. को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ त्रिभुवन को पुलिस ने इस मामले पहले गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में सामने आया कि वे फर्जी वेंडर्स के बैंक खातों में हर माह 2 लाख रुपए जमा करवाते और इसमें 140000 रुपए विक्रम भट्ट की पत्नी श्वेतांबर के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिए जाते. यानी सामने वाले पक्ष से बार-बार एम्पलॉई बदले जाते थे.
हर महीने एम्पलॉय पेटे कितने रुपये दिए जा रहे थे?एम्पलॉई सैलेरी के तौर पर प्रति माह दो लाख रुपये लिए जाते. लेकिन ट्रांजेक्शन में सामने आया कि उन दो लाख में से हर बार 1 लाख चालीस हजार रुपये आगे विक्रम भट्ट की पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते थे. यही नहीं फर्जी बिलों के भुगतान के लिए ऑटो चालक, छोटे दुकानदार और कलर वालों को फर्जी वेंडर बनाकर उनके नाम से बिलों का क्लेम कराया गया. इंदिरा इंटरटेनमेंट से 25 से ज्यादा बार फर्जी बिल क्लेम कर पेमेंट करवाएं गए. यही ऑनलाइन पेमेंट और फर्जी बिल भट्ट दंपति के लिए बड़ी कानूनी परेशानी बन गए.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 12:40 IST
homerajasthan
कौन हैं विक्रम भट्ट के लिए मुसीबत बनने वाले डॉ. अजय मुर्डिया? जानें सबकुछ



