कौन है फराह खान की सौतेली मां? शम्मी कपूर-राजेंद्र कुमार संग दी ब्लॉकबस्टर

Last Updated:February 17, 2025, 13:56 IST
फराह खान और साजिद खान अक्सर अपनी फैमिली और आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हैं. लेकिन अपने पिता कामरान खान की पहली पत्नी के बारे में शायद ही जिक्र किया हो. फराह और साजिद, कामरान और मेनेका ईरानी के बच्चे हैं.
फराह खान की स्टेप मदर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं.
हाइलाइट्स
फराह और साजिद खान की सौतेली मां का नाम अमीता है.अमीता ने शम्मी कपूर और राजेंद्र कुमार संग काम किया.कामरान खान से शादी के बाद अमीता ने इंडस्ट्री छोड़ी.
मुंबई. फराह खान और साजिद खान का बचपन काफी तंगहाली में गुजरा. साजिद ने बिग बॉस 16 में बताया था कि उनके पिता कामरान खान की मौत तंगहाली में हुई थी. वह स्टंटमैन थे, जो बाद में डायरेक्टर भी बने. फराह और साजिद कामरान की दूसरी पत्नी मेनका ईरानी के बच्चे हैं. फिल्मों में काम करने वाबजूद साजिद-फराह के पास खाने-पीने के भी पैसे नहीं थे. वह एक रिश्तेदार के घर में पले-बढ़े थे. फैमिली के हालातों पर फराह कई बार बता चुकी हैं, लेकिन पिता की पहली पत्नी के बारे में दोनों शायद या बहुत काम बात की है. यहां हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं.
कामरान की पहली पत्नी और फराह-साजिद की सौतेली मां का नाम अमीता है. अमीता ने बॉलीवुड पर 20 साल राज किया था. उन्होंने शम्मी कपूर-राजेंद्र कुमार समेत 60-70 के दशक के कई बड़े स्टार्स संग काम किया. उन्होंने साल 1953 में आई फिल्म श्रीचैतन्य महाप्रभु से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर देवानंद स्टारर ‘मुनीम जी’ में दिखाई दीं.
‘मुनीम जी’ फिल्म का पोस्टर. (फिल्म पोस्टर)
साल 1956 में आई ‘शिरिन फरहाद’ अमीता के लिए करियर चेंजिंग साबित हुई. शम्मी कपूर स्टारर ‘तुमसा नहीं देखा’ की सक्सेस ने उनके करियर में और भी ऊंची छलांग लगाई. लेकिन ‘गूंज उठी शहनाई’ की सक्सेस का सारा क्रेडिट राजेंद्र कुमार को मिला. हालांकि उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. अमीता ने ‘राखी’ और ‘मेरे महबूब’ में भी काम किया, लेकिन उनका करियर ग्राफ आगे नहीं बढ़ सका.
कामरान खान फैमिली के साथ. (फोटो साभारः फेसबुक)
‘कयामत से कयामत तक’ में आखिरी बार दिखी थीं अमीता
अमीता को साल 1965 के बाद सपोर्टिंग और नेगेटिव रोल मिलने लगे थे. उन्होंने कुछ फिल्मों में तो इस किया, लेकिन बाद में ऐसी फिल्में करने से मना कर दी. इसी दौरान उन्होंने कामरान खान से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. आखिरी बार वह आमिर खान और जूही चावला स्टारर ‘कयामत से कयामत तक’ में नजर आई थीं और कामरान से भी अलग हो गईं. बाद में कामरान ने हनी ईरानी की बहन मेनका ईरानी से शादी कर ली.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 17, 2025, 13:56 IST
homeentertainment
कौन है फराह खान की सौतेली मां? शम्मी कपूर-राजेंद्र कुमार संग दी ब्लॉकबस्टर