‘गंदी तस्वीरें भेज रहे हैं’, हुमा कुरैशी को कौन कर रहा परेशान? ऑनलाइन शोषण-छेड़छाड़ पर की बराबर सजा की डिमांड

Last Updated:November 23, 2025, 22:20 IST
हुमा कुरैशी ने ऑनलाइन गलत बर्ताव पर खुलकर अपनी बात जाहिर की है. एक्ट्रेस का कहना कि डिजिटल शोषण के लिए सजा सड़क पर छेड़छाड़ की सजा के बराबर होनी चाहिए. ‘महारानी’ फेम एक्ट्रेस ने कानून में बराबर सजा की मांग की.
हुमा कुरैशी ने की खास डिमांड
नई दिल्ली: हुमा कुरैशी को ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ और ‘महारानी सीजन 4’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है. एक्ट्रेस ने अब ऑनलाइन नफरत, महिलाओं की बॉडी पर बेवजह बयानों और साइबर शौषण को ईव-टीजिंग (छेड़छाड़) के समान सजा देने की जरूरत पर जोर दिया.
हुमा कुरैशी ने ‘द मेल फेमिनिस्ट’ पर बातचीत में खुलकर बात करते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर किस तरह के कमेंट मिलते हैं. वे बोलीं, ‘ऐसी टिप्पणियां होती हैं जैसे ‘बिकिनी में तस्वीर पोस्ट करो.’ यह बहुत घिनौना है और काफी दुख देता है.’ उन्होंने तर्क दिया कि ऑनलाइन शोषण को छेड़ेछाड़ के बराबर गंभीर अपराध माना जाए.
हुमा कुरैशी ने जताई नाराजगीहुमा कहती हैं, ‘मेरे हिसाब से तो जैसे आप लड़की को फिजिकली या कहीं सड़क पर चलते हुए टीज़ करने की सजा मिलती है, ऑनलाइन की भी वही सजा होनी चाहिए. इसमें कोई फर्क नहीं है. प्लीज कमेंट करना बंद कर दीजिए.’ हुमा ने कहा कि मर्द अक्सर मानते हैं कि वर्चुअल गलत बर्ताव करने से कुछ नुकसान नहीं है, लेकिन यह भी किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाता है. वे आगे कहती हैं, ‘आप मेरे डीएम में घुसकर गंदी तस्वीरें भेज रहे हैं या मेरी पोस्ट पर गंदे कमेंट्स लिख रहे हैं, तो आपको भी वही सजा मिलनी चाहिए जो किसी को सड़क पर बदतमीजी करने पर मिलती है.’
हुमा कुरैशी की मर्दों को चेतावनीहुमा कुरैशी ने लोगों से महिलाओं के जीवन के हर पहलू पर निगरानी करना बंद करने की अपील की. वे बोलीं, ‘मैं सिर्फ विवेक की बात बोलना चाहती हूं कि लड़कियों को उनके कपड़ों के बारे में, उनके मेकअप के बारे में, वे कैसे जीवन जीती हैं, क्या काम करती हैं, कितने बजे घर वापस आती हैं, उनका वजन क्या है. उनके बारे में प्लीज कमेंट करना बंद कर दीजिए.’
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ से मिली पहचानहुमा ने पहली बार 2012 में अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ से पहचान बनाई. उन्होंने हाल में ‘महारानी 4’ में लीड रोल निभाया है. उन्होंने ‘बयान’ में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जिसका टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर हुआ. वे ‘जॉली एलएलबी 3’ में भी नजर आईं. वे नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम 3’ में विलेन बनी हैं.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 23, 2025, 22:20 IST
homeentertainment
‘गंदी तस्वीरें..’, हुमा ने ऑनलाइन शोषण-छेड़छाड़ पर की बराबर सजा की डिमांड



