Rajasthan
Who is Hong Kong’s Jimmy Lai, who is standing tall in front of China? | कौन हैं हॉन्गकॉन्ग के जिमी लाई, जो चीन के सामने तनकर खड़े हैं

जयपुरPublished: Dec 22, 2023 10:30:05 pm
हॉन्गकॉन्ग में अरबों डॉलर का साम्राज्य खड़ा करने वाले जिमी लाई लोकतंत्र के समर्थन में आवाज बुलंद करते रहे।
जिमी लाई
नई दिल्ली. चीन की वामपंथी सरकार के मुखर आलोचक रहे हॉन्गकॉन्ग के 76 वर्षीय मीडिया टायकून जिमी लाई पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ के आरोप लगे हैं। चीन का खुलकर विरोध करने के कारण इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत इन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है। दोषी पाए गए तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है। लोकतंत्र समर्थक छवि वाले जिमी चीन सरकार के तमाम आरोपों को खारिज करते हैं। जानिए कौन हैं जिमी लाई?