राजस्थान के बिजली विभाग में बंपर भर्तियां, 56 हजार तक मिलेगी सैलरी– News18 Hindi

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की वैकेंसी का विवरण
कुल पद- 1075
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 16
असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल- 06
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 03
असिस्टेंट इंजीनियर कम्युनिकेशन- 09
असिस्टेंट इंजीनियर- आईटी- 04
असिस्टेंट इंजीनियर फायर एंड सेफ्टी- 01
जूनियर इंजीनियर- 946
जूनियर केमिस्ट- 27
इन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- 46
अकाउंट ऑफिसर- 11 पद
पर्सोनेल ऑफिसर- 06
आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग के लिए 1600 रुपये
एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी/बीपीएल के लिए 1400 रुपये
इतना मिलेगा वेतन-
असिस्टेंट इंजीनियर – प्रोबेशन के समय 39 हजार रुपये महीने वेतन मिलेगा. प्रोबेशन के बाद 56100 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी होगी.
जूनियर इंजीनियर- प्रोबेशन के समय 23700 रुपये और इसके बाद 33800 रुपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी मिलेगी.
जूनियर केमिस्ट- प्रोबेशन के समय 23700 रुपये और इसके बाद 33800 रुपये प्रतिमाह की बेसिक सैलरी मिलेगी.
इन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट- प्रोबेशन के समय 18500 रुपये और इसके बाद 26300 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी होगी.
-अकाउंट ऑफिसर/ पर्सोनेल ऑफिसर- प्रोबेशन के समय 39 हजार रुपये महीने वेतन मिलेगा. प्रोबेशन के बाद 56100 रुपये प्रति माह की बेसिक सैलरी होगी.
यहां क्लिक करके नोटिफकेशन पढ़ें
ये भी पढ़ें-
UP Board Exams 2021 : यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का ऐसे बनेगा रिजल्ट
Sarkari Jobs : CDIT में प्रोग्रामर और टेक्निकल राइटर सहित कई पदों पर भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी