Exclusive: नूपुर शर्मा को मारने के लिए भारत में घुसे रिजवान से 2 चाकू और पाक ID कार्ड बरामद

अंकुर शर्मा
नई दिल्ली. सीमा पार करने वाले 22 वर्षीय पाकिस्तानी रिजवान अशरफ ने भारतीय एजेंसियों से कहा है कि वह निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा को मारने के इरादे से भारत में घुसा था. शीर्ष सूत्रों ने न्यूज़18 को यह जानकारी दी. जांच एजेंसियों ने बताया कि रिजवान के पास से दो चाकू बरामद हुए हैं जो उसने पाकिस्तान में खरीदे थे. अधिकारियों ने कहा कि चाकू नए दिखाई देते हैं और ऐसा लगता है कि उसने भारत में घुसने से ठीक पहले ही उन्हें खरीदा था.
एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने उसके पास से एक पहचान पत्र भी बरामद किया है, जो जाहिर तौर पर पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किया गया था. बीएसएफ के जवानों ने 16-17 जुलाई की रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रिजवान को पकड़ा था. सूत्रों ने कहा कि रिजवान के कब्जे से जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि वह जम्मू में पठानकोट के करीब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले का निवासी है, लेकिन उसने गंगानगर की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया.

रिजवान अशरफ के पास से बरामद उसका पहचान पत्र.
एक अधिकारी ने कहा कि उसका पहचान पत्र 2019 में पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी किया गया था और यह 2029 तक वैध है. सूत्रों ने आगे कहा कि रिजवान ने अधिकारियों को बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर जाने से पहले उसने पाकिस्तान में कुछ आध्यात्मिक नेताओं से भी मुलाकात की.
अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई संयुक्त पूछताछ के दौरान, पाकिस्तानी नागरिक ने उन्हें बताया कि वह एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करता था और उसे खबरों से पता चला कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह कट्टरपंथी है, लेकिन वह किस संगठन या समूह से ताल्लुक रखता है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि वह किसी समूह से ना जुड़ा हो.

रिजवान अशरफ के पास से बरामद सामान.
जांच में शामिल एक सरकारी अधिकारी ने न्यूज़18 को बताया, “रिजवान से पूछताछ के बाद यह साफ है कि वह कट्टरपंथी है. पूछताछ के दौरान वह जोर देकर कहता रहा कि नूपुर ने उसके भगवान का अपमान किया है. उसने अभी तक कोई नाम नहीं लिया है कि उसे किसने भेजा या कहा कि भारत जाकर नूपुर शर्मा को मार डालो, लेकिन हम उसके दावों की पुष्टि कर रहे हैं. दो नए खरीदे गए चाकू, जिसमें एक बड़ा है और एक सामान्य रूप से कसाई की दुकानों में उपयोग किया जाता है, के साथ कुल 13 पैकेट/पॉलीथीन बैग बरामद किए गए हैं. वह पहले किसी और जगह जाना चाहता था. रिजवान मानसिक रूप से स्वस्थ लगता होता है और कट्टर इस्लामिक अनुयायी है.”
सूत्रों ने बताया कि रिजवान ने अपने परिवार को भारत जाने के बारे में कुछ नहीं बताया और ईद से पहले अपने घर से निकल गया. वह करीब एक हफ्ते बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचा. सूत्रों ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान की ओर से बिना किसी बाधा के भारत में प्रवेश करने में सफल रहा, जो जांच का विषय भी है.
एक अधिकारी ने कहा, ‘बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा है कि रिजवान सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घूम रहा था, तभी जवानों ने उसे देखा और पकड़ लिया. बाद में, गंगानगर पुलिस और खुफिया एजेंसियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई.’ उन्होंने आगे कहा, ‘रिजवान को नूपुर शर्मा के बारे में ज्यादा नहीं पता है. उसे नहीं मालूम था कि वह किस शहर में रहती है, लेकिन उसने भारतीय अधिकारियों से कहा कि वह नूपुर शर्मा को मारना चाहता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nupur Sharma, Pakistan
FIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 19:27 IST