कौन है मुंडकटवा? जोधपुर में किया महिला का कत्ल, बीकानेर लाकर काटा सिर, हाथ काटकर नाले में फेंके
बीकानेर. बीकानेर में पांच दिन पहले मिले महिला के सिर कटे शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या जोधपुर में की गई थी. फिर उसके शव को बीकानेर लाया गया. यहां उसका सिर और हाथ काटे गए. फिर शव को बीकानेर शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने इलाके में कचरे में फेंक दिया. आरोपी महिला के हाथ और सिर को कट्टे में डालकर जोधपुर ले गए और वहां एक नाले में फेंक दिए. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला है. दोनों लिव इन पार्टनर हैं. हत्या की शिकार हुई महिला ने नहीं चाहती थी कि वे दोनों लिव इन में रहे. इसी से आक्राशित होकर दोनों ने महिला को ठिकाने लगा दिया.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 15 जून को इलाके के घड़सीसर अंडरब्रिज के पास एक महिला की सिर और हाथ कटी लाश मिली थी. काफी प्रयासों के बाद महिला की शिनाख्त मुस्कान पत्नी मोहम्मद रफीक (34) के रूप में हुई. वह जोधपुर से सटे पाली जिले के शंकरगढ़ की रहने वाली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई.
पुलिस ने पांच तक पूरे इलाके को अच्छी तरह से खंगालाबीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में पुलिस ने शव मिलने वाले इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. लगातार पांच दिन उस इलाके में आने जाने वाले लोगों से जानकारियां हासिल की. मुखबिर तंत्र को मजबूती से इलाके की पल-पल की जानकारी जुटाने के लिए लगाए रखा. पुलिस की यह रणनीति कारगर साबित हुई. पुलिस कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए आरोपी विकास जाट (37) और संगीता (35) तक जा पहुंची.
विकास झुंझुनूं और संगीता हनुमानगढ़ की रहने वाली हैपुलिस ने उन पर शिकंजा कसकर मनोवैज्ञानिक तरीके से उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए. फिर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जोधपुर में एक नाले से मुस्कान के शरीर के शेष अंग बरामद कर लिए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विकास झुंझनूं जिले का रहने वाला है. अभी वह जोधपुर के शिकारगढ़ में रहता है. वहीं संगीता हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा की रहने वाली है.
मुस्कान नहीं चाहती थी विकास और संगीता लिव इन में रहेपुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी विकास और संगीता लिव इन में रहते थे. मुस्कान भी उनकी साथ रहती थी. मुस्कान संगीता को बड़ी बहन मानती थी. लेकिन वह नहीं चाहती थी कि संगीता विकास के साथ लिव इन में रहे. इसी बात से विकास उससे चिढ़ता था. बाद में इस टसल के चलते उसने मुस्कान का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उसके इस क्राइम में संगीता ने भी उसका साथ दिया.
आरोपियों की चाल सफल नहीं हो पाईफिर वे पुलिस को गुमराह करने के लिए लाश को बीकानेर ले आए. वहां उसका सिर और हाथ काट कर शेष बॉडी को फेंक दिया. मुस्कान का सिर और हाथ कट्टे में डालकर वापस जोधपुर ले गए और वहां नाले में बहा दिए. लेकिन पुलिस को गुमराह करने की उनकी रणनीति सफल नहीं हो पाई और पकड़े गए.
Tags: Bikaner news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 16:14 IST