Who is Neem Karoli Baba muh boli ma which house baba called temple unknown facts about neem karori baba | Unknown Facts : कौन हैं नीम करोली बाबा की मां, जिनके घर को कहते थे मंदिर

भोपालPublished: Jan 04, 2024 04:28:17 pm
Unknown Facts: बाबा नीम करोली के चमत्कार, करुणा और दया ने भक्तों के हृदय में उनको अनूठा स्थान दिलाया है। भक्त भी प्रेम के कारण उन पर विशेष अधिकार रखते थे, और साधिकार झिड़क देते थे, उलाहना भी देते थे। इन्हीं में से एक थी नीम करोली बाबा की मां और मौसी, जिनके घर को बाबा मंदिर कहते थे। आइये जानते हैं कि कौन थी नीम करोली बाबा की मुंहबोली मां और मौसी, बाबा के अनछुए पहलू
नीम करोली बाबा और उनकी भक्त
एक भक्त दादा मुखर्जी ने इस संबंध में बताया कि उनकी मां और मौसी बहुत धार्मिक थीं और बाबाजी को ही परिवार का मुखिया मानती थीं। मां दादा मुखर्जी और परिवार के दूसरे लोगों से कहती थीं कि घर-परिवार बाबा का है और हम सब उनके बच्चे हैं। बाबा भी दोनों को मां और मौसी का दर्जा देते थे और ये इन्हें कई बार बच्चे जैसा ट्रीट करतीं थीं। घर में कोई बात हो बाबा को जरूर बताई जाती थी और बाबा के आने पर मां के महत्वपूर्ण कामों में से एक भोजन बनाना और बाबा से मिलने वाले हर व्यक्ति को भोजन कराना था। और जब सबको भोजन कराना होता तो बाबा कहते मां खाना खिलाओ। इसका महत्व बताने के लिए बाबा कहते थे, मां और मौसी यह देवता का घर (मंदिर) है। यहां सभी को भोजन मिलता है और इसलिए मुझे भी यहां भोजन मिलता है।