Who Is Next Cm Of Rajasthan New MLA Reach BJP State Office | जयपुर में भाजपा के दो पावर सेंटर बने, भाजपा कार्यालय और राजे का निवास

जयपुरPublished: Dec 05, 2023 06:54:40 pm
राजस्थान अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? यह प्रश्न हर किसी की जुबां पर है। कयासों का दौर तेज है। कोई फलां नेता को तो कोई फलां नेता को मुख्यमंत्री बनाता जा रहा है। इसी बीच जयपुर सियासत का केंद्र बना हुआ है। भाजपा में भी दो पावर सेंटर बन गए हैं।
जयपुर में भाजपा के दो पावर सेंटर बने, भाजपा कार्यालय और राजे का निवास
राजस्थान अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? यह प्रश्न हर किसी की जुबां पर है। कयासों का दौर तेज है। कोई फलां नेता को तो कोई फलां नेता को मुख्यमंत्री बनाता जा रहा है। इसी बीच जयपुर सियासत का केंद्र बना हुआ है। भाजपा में भी दो पावर सेंटर बन गए हैं। एक भाजपा कार्यालय और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 13 नंबर बंगला। राजे के यहां सोमवार को कई विधायकों का जमावड़ा लगा और मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर कई विधायक पहुंचे। पार्टी के स्तर पर चर्चा भी हुई। मगर कौन होगा मुख्यमंत्री ? यह प्रश्न अब भी बना हुआ है। जब यह प्रश्न नवनिर्वाचित विधायकों से पूछा गया तो उनका एक ही जवाब था, पार्टी जिसे तय करेगी, उसे हम स्वीकार करेंगे। कुछ विधायकों ने कहा कि पॉर्लियामेंट्री बोर्ड नाम तय करेगा। हालांकि दबे स्वर में कुछ लोग यही कहते नजर आए कि केंद्रीय नेतृत्व ने ‘घुड़की’ दी है, जिसकी वजह से कोई भी खुलकर नहीं बोलेगा।