IPL 2025: ट्रेविस हेड का विकेट उखाड़ने वाला प्रिंस है कौन ?

Last Updated:March 27, 2025, 21:34 IST
प्रिंस यादव ने आईपीएल 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को ढेर कर दिया. ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में 47 रन बनाए, उन्होंने 3 छक्के, 5 चौके लगाए लेकिन प्रिंस के सामने उनकी एक न…और पढ़ें
ट्रेविस हेड का विकेट उखाड़ने वाले गेंदबाज ने किया सभी को प्रभावित
हाइलाइट्स
प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को 47 रन पर आउट किया.प्रिंस ने क्लासेन को रनआउट कर पवेलियन भेजा.प्रिंस यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया.
नई दिल्ली. जब गेंदबाजी में धार हो , जिगरा फौलाद का हो और सामने कितना बड़ा नाम खेल रहा है इसका फर्क ना पड़े तो समझ जाइए कि मैदान पर जो गेंदबाज है उसके पास बड़े प्लेटफॉर्म पर बड़ा काम करने का हुनर है और वो अपना नाम भी करना जानता है .
हैदराबाद के मैदान पर भी एक ऐसा गेंदबाज मैदान पर उतरा जिसका नाम तो प्रिंस हा पर उसने गेंदबाजी किसी महाराज की तरह की जिसको ना तो बड़े नाम के बल्लेबाज का भय थी और ना ही बड़े शॉट्स का कोई खौफ, नतीजा उसने राजीव गांधी स्टेडियम पर दो शिकार किए एक को किया बोल्ड तो दूसरे को किया रनआउट.
प्रिंस नही महाराज कहिए जनाब !
जब गेंद बात करती हो तो नाम अपने आप लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है ये बात ये युवा गेंदबाज जानता ता तभी उसके रनअप पर आते ही लगा कि एक कॉनफिडंट गेंदबाज बड़ा काम करने आया है . अपनी पहली हा कुछ गेंदे जो हाईऑर्म एक्शन से फेंकी गई उसकी धार ने सभी को चौंका दिया. दिल्ली के लोग प्रिंस के नाम से वाकिफ होंगे लेकिन अब दुनिया इस तेज गेंदबाज के बारे में जानना चाहती है. वो इसलिए क्योंकि इसने उस बल्लेबाज को ढेर किया है जिसके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगड़ जाती है. जी हां प्रिंस यादव ने आईपीएल 2025 के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को ढेर कर दिया. ट्रेविस हेड ने इस मुकाबले में 47 रन बनाए, उन्होंने 3 छक्के, 5 चौके लगाए लेकिन प्रिंस के सामने उनकी एक नहीं चली और वो चारों खाने चित हो गए. इतना ही नहीं प्रिंस ने क्लासेन को रनआउट करने में भी अहम भूमिका निभाई यानि हैदराबाद के दो बड़े नामों को आउट करने के पीछे लखनऊ के प्रिंस रहे. प्रिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया.
प्रिंस की पहचान
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव दिल्ली के रहने वाले हैं. नजफगढ़ के दरियापुर गांव में वो पैदा हुए और उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने स्पोर्टिंग क्लब जॉइन किया और अमित वशिष्ठ ने उन्हें कोचिंग दी. इस बीच दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान और ऑलराउंडर ललित लांबा ने प्रिंस यादव को आगे बढ़ने में मदद की. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. 2024 सीजन में वो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेले, जहां एक जैसी एक्शन के साथ गेंद की स्पीड बदलने की उनकी क्षमता ने सबका ध्यान खींचा. दस मैचों में 13 विकेट लेने के बाद उन्हें दिल्ली की टीम में व्हाइट-बॉल डेब्यू का मौका मिला जहां से प्रिंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
SMAT ने दिलाया नाम और काम
प्रिंस यादव ने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले हुआ था. इस मैच में उन्होंने दिल्ली की आसान जीत में दो बड़े विकेट नितीश राणा और समीर रिजवी को आउट किया. अगले ही दिन, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया. अपने पहले ही सैयद मुश्ताक अली सीजन में प्रिंस ने 7.54 की इकोनॉमी रेट के साथ 11 विकेट झटके और दिल्ली के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, साथ ही टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद 50-ओवर के विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो दिल्ली के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, जहां छह मैचों में 22.00 के औसत से 11 विकेट लिए. इसी प्रदर्शन की वजह से प्रिंस को पहले लखनऊ टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिला और अब वो धीरे धीरे टीम के मेन गेंदबाज बनने की तरफ अपने कदम आगे बढ़ा रहे है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 21:34 IST
homecricket
IPL 2025: ट्रेविस हेड का विकेट उखाड़ने वाला प्रिंस है कौन ?