कौन हैं प्रिया सचदेव कपूर? संजय कपूर के निधन के बाद प्रोपर्टी विवाद से घिरीं, 30000 करोड़ की कंपनी पर दावा

Last Updated:July 25, 2025, 22:22 IST
Priya Sachdev Sunjay Kapur Property Dispute: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद उनकी प्रोपर्टी बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा है. दिवंगत बिजनेसमैन की मां के बयान के बाद प्रिया सचदेव कपूर की सुर्खियों में आ गई हैं जो संजय कपूर की दूसरी पत्नी थीं. वे पति के निधन के बाद 30,000 करोड़ रुपये के सोना ग्रुप के उत्तराधिकार विवाद का सामना कर रही हैं.
नई दिल्ली: करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव कपूर को अपना जीवनसाथी बनाया. वे मॉडल थीं और अब बिजनेसवुमन हैं. वे पति और उद्योगपति संजय कपूर की अचानक निधन के बाद 30,000 करोड़ रुपये के सोना ग्रुप के उत्तराधिकार विवाद के बीच सुर्खियों में आईं. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
प्रिया सचदेव कपूर ने कुछ वक्त के लिए विज्ञापनों और बॉलीवुड में काम किया था. इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से संजय की मृत्यु हो गई थी जिसके एक महीने बाद उनकी मां रानी कपूर ने सोना कॉमस्टार के बोर्ड को पत्र लिखा. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
रानी ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि उनके बेटे की मृत्यु के बाद उन्हें डॉक्यूमेंट पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था. उन्होंने कुछ लोगों पर परिवार को रीप्रेजेंट करने के गलत दावा करने का आरोप लगाया, जो जाहिर तौर पर प्रियाा की ओर इशारा करता है. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
कंपनी ‘सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड’ ने रानी कपूर के दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वे शेयरहोल्डर नहीं हैं. कंपनी ने कहा कि उसने कानूनी सलाह पर काम किया.(फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
प्रिया सचदेव कपूर, दिल्ली में ऑटोमोबाइल डीलर अशोक सचदेव के घर जन्मी थीं. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) में मैथ्स और बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की और यूसीएलए में भी सीखा. वे लंदन में एक कंपनी से करियर शुरू करने के बाद भारत लौट आईं. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
प्रिया का करियर काफी शानदार है. उन्होंने ऑटोमोटिव रिटेल, बीमा, फैशन और लक्जरी ई-कॉमर्स में वेंचर्स को लीड किया, जिसमें रॉक एन शॉप को लॉन्च करना भी शामिल है, जो भारत के शुरुआती हाई-एंड शॉपिंग पोर्टल्स में से एक है. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
प्रिया फिलहाल सोना कॉमस्टार में नॉन-एग्जीक्यूटिव निदेशक के पद पर काम कर रही हैं. वे कपूर परिवार की फर्म ‘ऑरियस इन्वेस्टमेंट’ को लीड करती हैं. वे ऑरियस पोलो टीम का भी नेतृत्व करती हैं. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
प्रिया की पर्सनल लाइफ भी मीडिया का ध्यान खींचती रही है. उनकी पहली शादी अमेरिकी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी है. उन्होंने तलाक के बाद 2017 में संजय कपूर से शादी की. प्रिया और संजय का एक बेटा है. (फोटो साभार: Instagram@priyasachdevkapur)
homeentertainment
कौन हैं प्रिया सचदेव कपूर? संजय कपूर के निधन के बाद प्रोपर्टी विवाद से घिरीं