कौन हैं प्रियांश आर्य…जिन्होंने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, आईपीएल ऑक्शन में बोरा भरकर मिला पैसा
नई दिल्ली. वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक बैटिंग करने वाले युवा ओपनर प्रियांश आर्य रातोंरात करोड़पति बन गए. उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2025 में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़ते हुए अपने साथ जोड़ा. प्रियांश आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख बेस प्राइज के साथ पहुंचे थे. उन्हें उनके बेस प्राइज से लगभग 13 गुना ज्यादा रकम मिला. उन्हें पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ में खरीदा. प्रियांश आर्य एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल में दिल्ली प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से तबाही मचाई थी. उन्होंने डीपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए थे. इस खिलाड़ी में ऑक्शन में दिल्ली और मुंबई ने इंटरेस्ट दिखाया लेकिन बाद में पंजाब और बैंगलोर में कड़ा मुकाबला हुआ.
प्रियांश आर्य बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सूर्खियां बटोरी. प्रियांश ने डीपीएल में दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेला था. वह इस टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ हासिल की. प्रियांश ने डीपीएल में सेंचुरी जड़ी. उन्होंने नाबाद 107 रन बनाए जबकि एक मैच में 120 रन की पारी खेली.
ईशान किशन पर लुटा दिया खजाना…आई जान में जान, कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन
विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं…ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म करने के बाद क्या बोल गए बुमराह
प्रियांश का क्रिकेट करियरप्रियांश आर्य ने आईपीएल ऑक्शन में आने से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 43 गेंदों पर 102 रन बनाए थे. प्रियांश का जन्म जनवरी 2001 में हुआ था. उन्होंने टी20 में 2021 में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में डेब्यू किया था जबकि 2023 में लिस्ट ए क्रिकेट में कदम रखा. प्रियांश ने घरेलू टी20 क्रिकेट में 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है.
प्रियांश विस्फोटक ओपनर हैंप्रियांश आर्य ने इंडिया ए अंडर 19 टीम की ओर से इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं. वह आगे चलकर यशस्वी जायसवाल की तरह खिलाड़ी बन सकते हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी सभी को प्रभावित करती है. डीपीएल में उन्होंने गेंदबाजों पर एकछत्र राज किया. डीपीएल में प्रियांश ने सर्वाधकि 608 रन बनाए .
Tags: IPL Auction, Punjab Kings
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 21:02 IST