National

फरीदाबाद में कौन चला रहा ‘विस्फोट फैक्ट्री’? कश्मीर से गुजरात-सहारनपुर तक रेड, बारूद के जखीरे वाले डॉक्‍टर्स की 10 बातें

नई दिल्‍ली. देश दहलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटर-स्टेट और इंटरनेशनल आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. यह नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद जैसे बैन संगठनों से जुड़ा है. अबतक सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें दो डॉक्टर भी शामिल हैं. डॉक्टर आदिल और मुजम्मिल अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद करने का दावा किया है. रविवार का जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने फरीदाबाद से 360 किलो विस्‍फोटक बरामद किया था. आज आगे एक्‍शन लेते हुए सुरक्षाबलों ने इसी इलाके से 2,563 किलो विस्‍फोटक बरामद किया है. चलिए हम इस घटनाक्रम से जुड़ी 10 बड़ी बातें हम आपको बताते हैं.

# हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद से आईईडी बनाने की सामग्री और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई बेहद सराहनीय रही. उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा आतंकी मॉड्यूल था, जिसे समय रहते ध्वस्त कर दिया गया. डीजीपी ने कहा कि यह ऑपरेशन दोनों राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के बेहतरीन समन्वय का परिणाम है. बरामदगी व्यापक और अहम है, जिसके बारे में विस्तार से जानकारी साझा की जा चुकी है. फिलहाल जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के और किन-किन लोगों से संबंध थे.

**EDS: SCREENGRAB VIA PTI VIDEOS** Haryana: Faridabad Police Commissioner Satender Kumar Gupta addresses a press conference after Muzammil Shakeel, a Kashmiri doctor and a teacher at Al Falaha University, was arrested following the recovery of 360 kg of explosives suspected to be ammonium nitrate and a huge cache of arms and ammunition in a joint operation, Monday, Nov. 10, 2025. (PTI Photo)

# जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. यूके में बैठे आतंकी हैंडलर मुजम्मिल अयूब से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने के लिए फिर कार्रवाई हुई. बताया जा रहा है कि अयूब के पुश्तैनी रिश्ते शोपियां से हैं और वह पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के लिए फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराता था. पुलिस ने जिले के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. यह कार्रवाई आतंकी इको-सिस्‍टम को ध्वस्त करने और विदेशों से मिल रही किसी भी सहायता को रोकने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

**EDS: SCREENGRAB VIA PTI VIDEOS** Faridabad: A view of the site where 350 kg of RDX and an AK-47 rifle were recovered during an investigation, in Faridabad, Monday, Nov. 10, 2025. (PTI Photo)(PTI11_10_2025_000013B)

# फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के अनुसार, फतेहपुर तगा गांव स्थित एक घर से 2563 किलो संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. इस घर में सुबह से ही फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी. जांच में पता चला कि यह घर डॉ. मुजामिल ने एक मौलाना से किराए पर लिया था. पुलिस ने मौलाना को सुबह ही हिरासत में ले लिया है. यह गांव धौज से करीब 4 किलोमीटर दूर है, जहां रविवार शाम 360 किलो विस्फोटक मिला था. अब तक कुल लगभग 2900 किलो सामग्री बरामद हो चुकी है. पुलिस का ऑपरेशन अभी भी जारी है और कई सुरागों पर काम हो रहा है.

# जम्मू-कश्मीर पुलिस अब एक महिला डॉक्टर से भी पूछताछ कर रही है, जो अल-फला यूनिवर्सिटी में तैनात है. वह अक्सर डॉ. मुजम्मिल के साथ देखी जाती थी. पुलिस उससे नेटवर्क के गहरे राज जानने की कोशिश में है.

**EDS: SCREENGRAB VIA PTI VIDEOS** Faridabad: Crime Branch Police vehicle at the site after 350 kg of RDX and an AK-47 rifle were recovered, in Faridabad, Monday, Nov. 10, 2025. (PTI Photo)(PTI11_10_2025_000012B)

# आतंकी नेटवर्क से जुड़े मामले में गुजरात में भी कार्रवाई चल रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में कुछ लिंक गुजरात तक पहुंचने के बाद वहां की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों ने गुजरात से फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट में मदद की थी. आतंकियों के डिजिटल ट्रेल और बैंकिंग रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. फरीदाबाद और कश्मीर में हुई बरामदगियों के तार अब गुजरात के कुछ शहरों से भी जुड़ते दिख रहे हैं.

# जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच के बाद सहारनपुर में भी कार्रवाई की गई. यहां जम्मू-कश्मीर और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह सर्च ऑपरेशन डॉ. मुजामिल और उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों के संपर्कों की जांच के लिए किया गया. पुलिस ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज कब्जे में लिए हैं.

# किराए पर लिया गया घर बना विस्फोटक गोदाम: फतेहपुर तगा गांव का घर डॉ. मुजम्मिल ने एक मौलाना से किराए पर लिया था. पुलिस ने मौलाना को सुबह ही हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इसी घर में विस्फोटक और हथियारों का बड़ा जखीरा छिपाया गया था.

# AK-56- अन्‍य हथियार भी मिले: जांच में AK-56 और AK क्रिंकॉव राइफल, दो पिस्टल (चीनी स्टार और बेरेटा), गोलियां और IED बनाने का पूरा सिस्टम बरामद हुआ. इससे साफ है कि नेटवर्क किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी में था.

# रविवार शाम धौज से 360 किलो विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर फतेहपुर तगा गांव में छापेमारी की. यहीं से अब 2,563 किलो और संदिग्ध सामान बरामद हुआ, जिसे टेम्पो में भरकर ले जाया गया.

# एन्क्रिप्टेड चैनलों से चल रहा था नेटवर्क: पुलिस का दावा है कि यह आतंकी गिरोह एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए फंड ट्रांसफर, इंडोक्रिनेशन और हथियारों की सप्लाई करता था. सोशल व प्रोफेशनल नेटवर्क्स के जरिये फंड जुटाए जा रहे थे, जिनकी जांच अब मनी ट्रेल तक पहुंच चुकी है.

# कई राज्यों में छापेमारी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा, यूपी और गुजरात में एकसाथ छापेमारी की. फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस और कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमों ने चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj