कौन हैं श्रीधरन श्रीराम? जो धोनी की टीम के बने नए असिस्टेंट बॉलिंग कोच, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दे चुके हैं गुरुमंत्र

Last Updated:February 24, 2025, 20:25 IST
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए श्रीधरन श्रीराम को असिस्टेंट बॉलिंग कोच बनाया है. श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी सहायक कोच रह चुके हैं. तिमलनाडु के पूर्व क्रिकेटर श्रीराम ऑलराउंडर रहे हैं. वह बैटिंग के …और पढ़ें
श्रीधरन श्रीराम को सीएसके ने अपना नया असिस्टेंट बॉलिंग कोच बनाया.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के असिस्टेंट बॉलिंग कोच होंगे. 5 बार की चैंपियन सीएसके टीम ने सोमवार को ऐलान किया. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ‘एक्स’ पर घोषणा करते हुए पोस्ट किया, ‘हमारे सहायक गेंदबाजी कोच श्रीराम श्रीधरन को सलाम. चेपॉक की पिच से लेकर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कई वर्षों तक कोचिंग देने वाले श्रीधरन गर्व के साथ इस नयी यात्रा पर निकल पड़े हैं.’
बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के पूर्व ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) टीम में स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच), माइक हसी (बल्लेबाजी कोच) और एरिक सिमंस (गेंदबाजी सलाहकार) के साथ काम करेंगे. सीएसके की स्पिन गेंदबाजी लाइनअप में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल, नूर अहमद, दीपक हुड्डा और रचिन रविंद्र शामिल हैं.
पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे ‘गब्बर’, बोला- खिलाड़ियों के लिए आराम भी है जरूरी
बाबर आजम ‘धोखेबाज’ है… अफरीदी, रउफ और नसीम शाह को बाहर करो, भारत से हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान
श्रीधरन (49 वर्ष) ड्वेन ब्रावो की जगह लेंगे जो अब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में शामिल हो गए हैं. श्रीराम इससे पहले 2016-2022 तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं और बाद में एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश के टी20 सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप से पहले तकनीकी सलाहकार के रूप में भी काम किया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ काम किया है. धोनी सीएसके के कप्तान रह चुके हैं. वह अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.
सीएसके पिछले सत्र में प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही और नेट रन रेट पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पीछे पांचवें स्थान पर रही. सीएसके 23 मार्च को आईपीएल के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस से घरेलू मैदान पर भिड़ेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत इससे एक दिन पहले ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच से होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 20:25 IST
homecricket
कौन हैं श्रीधरन श्रीराम? जो धोनी की टीम के बने असिस्टेंट बॉलिंग कोच